गोपालगंजः जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र में पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में दिनदहाड़े गोली मारकर बाइक की लूट, महज 20 कदम पर पेट्रोलिंग गाड़ी थी मौजूद
बांसवारी में पड़ा था अज्ञात का शव
जानकारी के अनुसार मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव का है. यहां से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. शव का पोस्टमार्टम हो गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच भी कर रही है.
पहचान कराने में जुटी पुलिस
इस बारे में सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति का शव उचकागांव थाने के वृंदावन गांव की बांसवारी के आस-पास पड़ा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.