ETV Bharat / state

गोपालगंज: रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, हथियार और कारतूस भी बरामद

गोपालगंज में पुलिस ने मोबाइल दुकानदार से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ नरेश पासवन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 1 पिस्तौल, 6 कारतूस और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 5:27 PM IST

गोपालगंज: जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ का है. जहां रंगदारी और फायरिंग मामले के 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से 1 पिस्टल 6 कारतूस बरामद हुए हैं.

अपराधियों ने मांगी थी 10 लाख की रंगदारी
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 सितंबर को सासामुसा बाजार स्थित पंकज बरनवाल के मोबाइल की दुकान पर कुछ अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. जिसके बाद इस घटना के अगले दिन व्यवसायियों ने पूरा बाजार बंद कर दिया था. मामला शांत नहीं हुआ था कि इसी बीच 16 अक्टूबर को पंकज बरनवाल को कुछ अज्ञात लोगों ने फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

दो अपराधी गिरफ्तार
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई. जांच में दो अपराधियों की पहचान की गई. कुचायकोट थाना क्षेत्र के निवासी बंटी पांडे उर्फ बंटी बाबा और नगर थाना क्षेत्र के तिरबीरवा गांव निवासी सुमंत यादव हैं. पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तरफ से छापेमारी अभियान शुरू की गयी. वहीं पुलिस को मिली गुप्त के आधार पर अरार मोड़ के पास छापेमारी की गई. यहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 1 पिस्तौल, 6 कारतूस और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

gopalganj
1 पिस्टल, 6 कारतूस बरामद

गोपालगंज: जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ का है. जहां रंगदारी और फायरिंग मामले के 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से 1 पिस्टल 6 कारतूस बरामद हुए हैं.

अपराधियों ने मांगी थी 10 लाख की रंगदारी
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 सितंबर को सासामुसा बाजार स्थित पंकज बरनवाल के मोबाइल की दुकान पर कुछ अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. जिसके बाद इस घटना के अगले दिन व्यवसायियों ने पूरा बाजार बंद कर दिया था. मामला शांत नहीं हुआ था कि इसी बीच 16 अक्टूबर को पंकज बरनवाल को कुछ अज्ञात लोगों ने फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

दो अपराधी गिरफ्तार
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई. जांच में दो अपराधियों की पहचान की गई. कुचायकोट थाना क्षेत्र के निवासी बंटी पांडे उर्फ बंटी बाबा और नगर थाना क्षेत्र के तिरबीरवा गांव निवासी सुमंत यादव हैं. पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तरफ से छापेमारी अभियान शुरू की गयी. वहीं पुलिस को मिली गुप्त के आधार पर अरार मोड़ के पास छापेमारी की गई. यहां से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 1 पिस्तौल, 6 कारतूस और 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

gopalganj
1 पिस्टल, 6 कारतूस बरामद
Intro:अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिसिया कार्यवाई तेज हो गई है वही आये दिन पुलिस को सफलता भी हाथ पग रही है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ की है जहां रंगदारी व फायरिंग मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही गिरफ्तार आरोपियो के पास से एक पिस्टल छः कारतूस बरामद किया है। इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवन ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी।


Body:एसडीपीओ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 22 सितंबर को सासामुसा बाजार स्थित पंकज बरनवाल की मोबाइल की दुकान पर अपराधियों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैला दिया गया था। इस घटना के अगले दिन व्यवसायियों ने बाजार बंद कर दिया था। अभी मामला शांत नहीं हुआ था कि इसी बीच 16 अक्टूबर को दुकानदार पंकज बरनवाल को फोन कर 10 लाख रुपया रंगदारी मांगी गई। जिसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दिया था। मामले को।गम्भीरताई से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित की गई। टीम द्वारा अपने जांच पड़ताल में कुचायकोट थाना क्षेत्र के निवासी बंटी पांडे उर्फ बंटी बाबा व नगर थाना क्षेत्र के तिरबीरवा गांव निवासी सुमंत यादव की पहचान की गई। पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान शुरू किया गया। वही पुलिस को मिली गुप्त के आधार पर अरार मोड़ के पास छापेमारी की गई जहाँ से दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सदर एसडीपीओ नरेश पासवन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, छह कारतूस तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है




Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.