गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक के पास एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. उसके बाद मृतक परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़-फोड़ की. इसके बाद क्लिनिक में मौजूद डॉक्टर और कम्पाउंडर फरार हो गए. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
घटना के बारे में मृतक के भाई ने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उसके भाई की जान गई है. जानकारी देते हुए उसने कहा कि 2 महीने पहले ही उसके भाई की शादी हुई थी. वहीं, गुरूवार को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उसे इलाज के लिए यहां भर्ती करवाया था. डॉक्टर ने अपेंडिक्स होने की बात कह ऑपरेशन करवाने की सलाह दी. ऑपरेशन करवाने के बाद देर रात उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद कम्पाउंडर को बुलकर दिखाया तो उसने कोई इंजेक्शन लगाया. इसी से उसकी मौत हो गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. इंस्पेक्टर रवि कुमार ने परिजनों को मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टर से बात हुई है. उसने बताया कि हार्ट-अटैक से उसकी मौत हुई है. हालांकि इस मामले पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.