नई दिल्ली : भारत के स्टार बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी ज्यादा शानदार रहा. 2023 में पीठ की चोट से उबरने के बाद बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की और वह 2024 में गेंदबाजी चार्ट पर छाए रहे. इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले आंकड़े अपने नाम किए. आइए इस खबर के जरिए हम आपको साल 2024 में बुमराह के अंतरराष्ट्रीय मैचों के दिलचस्प आंकड़े बताते हैं.
जसप्रीत बुमराह का 2024 में प्रदर्शन
दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज 'बूम-बूम' बुमराह के साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़े अविश्वसनीय रहे हैं. टेस्ट, टी20I और वनडे तीनों फार्मेट में उन्होंने कुल 386.4 ओवर डाले हैं. इस दौरान उन्होंने 87 ओवर मेडन किए हैं, और सिर्फ 1184 रन देकर 13.76 के औसत से कुल 86 विकेट झटके हैं.
JASPRIT BUMRAH IN INTERNATIONAL CRICKET IN 2024:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 30, 2024
386.4-87-1184-86 🥶 pic.twitter.com/kqMvS2C0U5
टी20 वर्ल्ड कप में लिए 15 विकेट
बुमराह ने साल 2024 में टीम इंडिया को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह शानदार गेंदबाजी कर रहे है और अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज हैं.
Game-changer, match-winner, Player of the Tournament – Jasprit Bumrah was an unstoppable force at the #T20WorldCup 🤩 pic.twitter.com/hopb56ZaGu
— ICC (@ICC) June 30, 2024
वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया. उन्होंने 8 मैचों में कुल 15 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए रोमांचक फाइनल में 4 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 4 मैचों में 30 विकेट
2024 में बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन असाधारण रहा है. उन्होंने 13 मैचों में 14.92 की औसत और 30.16 की स्ट्राइक रेट से 71 विकेट लिए हैं, जो किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है. वह टेस्ट रैंकिंग में मौजूदा समय में नंबर-1 गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक वह 4 मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं. वहीं, इस सीरीज का अभी एक मैच खेला जाना बाकी है.
They can't play him 😯
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 29, 2024
- Jasprit Bumrah single handedly destroyed Australian middle order at MCG 👏🏻#JaspritBumrah #INDvsAUSpic.twitter.com/cbxaMnG2zk