भागलपुर: बिहपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने मुसलमानों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर बिहार में सियासी बवाल मच गया है. उन्होंने न केवल आरजेडी को 'मियां की पार्टी' बताया है, बल्कि ये भी कहा कि मुसलमान देश के लिए खतरनाक है. विधायक ने कहा कि बिना भेदभाव के हमने मुसलमानों के इलाके में विकास के कार्य किए लेकिन ये लोग हमें वोट नहीं करते हैं. हिंदुस्तान में रहकर भी ये लोग देश विरोधी बातें करते हैं. ये लोग सिर्फ आरजेडी का समर्थन करते हैं.
'आरजेडी हिंदू नहीं मुस्लिम पार्टी': भागलपुर के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को समाप्त कर दीजिए, क्योंकि यह राजद हिंदुओं की नहीं बल्कि मियां की पार्टी है. उन्होंने कहा कि हम आपसे अपील करते हैं कि आप लोग 'हिंदू' बनिये. अगर ऐसा नहीं करियेगा तो ये दुर्भाग्यपूर्ण होगा.
"राजद को नेस्तनाबूद कर दीजिए. यह राजद हिंदुओं की नहीं बल्कि मियां की पार्टी है. चाहे वह कोई भी उम्मीदवार हो, वह मियां है. आप लोग से अपील करते हैं कि आप सब हिंदू बनिये. अगर ऐसा नहीं करियेगा तो ये दुर्भाग्यपूर्ण होगा."- इंजीनियर कुमार शैलेंद्र, बीजेपी विधायक, बिहपुर
'विकास के बावजूद वोट नहीं करते मुसलमान': बीजेपी विधायक ने वहां मौजूद लोगों से सवालिया लहजे कहा कि आप लोगों ने आरजेडी के नेताओं को कभी टीका लगाते हुए देखा है? आरजेडी के लोग टीक रखते हैं क्या? वो लोग सिर्फ टोपी पहनता है, हमसे ज्यादा संबंध उन लोगों का मुस्लिमों से है. शैलेंद्र ने कहा कि हमने मुस्लिमों की 10 साल तक सेवा की. ट्रांसफॉर्मर और रोड भी दिए लेकिन उनलोगों का 10 वोट भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कोई हमें नहीं हरा रहा. हमारे सनातन लोग ही हमें हरा रहे हैं. नरेंद्र मोदी को भी यही लोग हरवा रहा है.
'10-12 बच्चे पैदा करते हैं मुसलमान': इस दौरान इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि हमलोगों को जमीन नहीं है, इसलिए एक-दो बच्चा पैदा करते हैं लेकिन वो (मुस्लिम) 10 से 12 बच्चे पैदा कर रहे हैं. बिहपुर विधायक ने कहा कि पूरे देश को अव्यवस्थित कौन करता है. देश में आतंकवादी कौन है. मस्जिद पर मंदिर का अवशेष कहां मिलता है. इस सारी गतिविधियों को कौन करता है, मुसलमान ही तो करता है. उन्होंने आगे कहा कि इस लोगों (मुसलमान) को आरजेडी सपोर्ट करता है.
ये भी पढ़ें:
'मैं भी हिंदू नहीं..' ऐसा क्यों बोले गिरिराज सिंह, बहू-बेटियों को लेकर जताई फिक्र!
'मुसलमान JDU को वोट नहीं देते', ललन सिंह के बयान पर मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर
'मुसलमान क्यों दाय-बांय करते हैं? उनके लिए हमने सबसे ज्यादा काम किया'- तरारी में बोले, नीतीश कुमार