गोपालगंज : जिले के बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच झड़प हो गयी. इस विवाद में हार्ट अटैक से उकी मां की मौत हो गई. घटना कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है मामला
मृतका के पुत्र महाबीर महतो ने बताया कि उसका और उसके भाई रामबाबू महतो का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ जाने से दोनो ओर से मारपीट शुरू हो गई. तभी घर में मौजूद वृद्ध मां ये सब देख कर घबरा गई और अचानक आए हार्ट अटैक की वजह से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
हार्ट अटैक से हुई मौत
इस मामले में जब बरौली थाने में तैनात सिपाही से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये दोनों भाई आपस मे मारपीट कर रहे थे, तभी इनकी मां की दोनों भाइयों के बढ़ते झगड़े को देख हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि वृद्ध महिला की मौत कैसे हुई है.