गोपालगंज: मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में आग सेकने के दौरान एक विक्षिप्त युवती बुरी तरह झुलस गई. परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
दरअसल, मोहम्मदपुर इलाके में मानसिक रूप से विक्षिप्त घर में किसी को ना देख आग सेकने के लिए माचिस की तीली जलाई. इस दौरान युवती के कपड़े में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे शरीर में फैलने लगी. मौके पर कोई नहीं होने के कारण आग नहीं बुझी और शरीर का आधा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया.
ये भी पढ़ें: भारत बायोटेक और सीरम के कोरोना टीकों को मंजूरी, पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं, मौके पर पहुंचे परिजन युवती को जलता देख किसी तरह आग को बुझाया और तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है.