गोपालगंज: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग कब लापरवाह हो जाते हैं, उन्हें पता ही नहीं चलता. होश तब आता है जब लापरवाही के कारण कोई बड़ी मुसीबत आन पड़ती है. कुछ ऐसा ही जिले के एक दंपति के साथ हुआ है.
उनकी लापरवाही के कारण उनकी 6 वर्षीय बेटी आज उनके पास नहीं है. अब वे अपनी गुमशुदा बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं.
पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिनों से बच्ची की तबियत खराब थी. उसकी मां इलाज कराने के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां उसने कुछ देर के लिए अपनी बेटी को किसी अंजान व्यक्ति के हवाले कर दिया. वह अपना कोई काम करने अस्पताल से बाहर चली गई.
जब वह लौटी तो उसके होश उड़ गए. मौके पर पहुंची तो उसकी बेटी और अनजान व्यक्ति दोनों नदारद थे. मां ने पूरा अस्पताल परिसर छान डाला. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद वह रोते-बिलखते घर पहुंची और परिवार वालों को आपबीती सुनाई.
रोजाना अस्पताल के चक्कर काट रहे माता-पिता
तब से लेकर महिला रोजाना अपने पति के साथ सदर अस्पताल के चक्कर बस इस आस से काट रही है कि शायद उसकी बेटी मिल जाए. दंपति मासूम बच्ची का फोटो दिखा कर अपने स्तर से तलाश में जुटे हैं. साथ ही पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने बच्ची की बरामदही की कार्रवाई शुरू कर दी है.