गोपालगंज: जिले के पुलिस ने दो अलग-अगल जगहों से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. चारों तस्करों की गिरफ्तारी वाहन जांच के दौरान की गई. तस्कर हरियाणा से होते हुए बिहार आ रहे थे. लेकिन गोपालगंज के बल्थरी चेक पोस्ट पर पकड़े गए.
मोतिहारी और हरियाणा के बताए तस्कर
उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान दो वाहनों को शक के आधार पर जब्त किया. फिर जब्त वाहनों की जब तालाशी ली गई तो करीब 34 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इसके साथ ही चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए तस्कर मोतिहारी और हरियाणा के बताए जा रहे हैं.
वाहन जांच के दौरान शराब तस्करों की गिरफ्तारी
सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारियों ने शराब की तस्करी लगातार जारी रखी है. ऐसे में उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम भी करती रही है. ऐसे में एक बार फिर उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के दौरान दो वाहन को जब्त कर भारी संख्या में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही चार तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है.
30 कार्टन अंग्रेजी मिलिट्री शराब भी बरामद
इस संदर्भ में जब उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान बल्थरी चेक पोस्ट पर हरियाणा से बिहार आ रही कार को जब्त की गई. जप्त किए गए कार की जब तलाशी ली गई तब उसमें रखे 30 कार्टन अंग्रेजी मिलिट्री शराब बरामद की गई. साथ ही तस्कर सन्नी और संदीप सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं एक यूपी से मोतिहारी जा रही ऑल्टो कार से 4 कार्टन शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर का नाम नीतीश और घनश्याम कुमार है.