गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान स्थित पुलिस लाइन के पीछे एक नाले से युवक का शव (Dead Body Recovered From Drain In Gopalganj) बरामद हुआ, संदिग्ध अवस्था में मिले इस शव को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल मृतक की पहचान सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी नंद किशोर सिंह के बेटे सिपाही अजीत कुमार सिंह (Constable Ajit Kumar Singh) के रूप में की गई है, जिसकी पुष्टी अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- 'बुलेट बाइक के लिए दहेज लोभियों ने की महिला सिपाही कर दी हत्या'- परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
3 दिन पूर्व गायब हुए थे अजीत कुमार ः बताया जाता है कि मृतक अजीत कुमार सिंह पिछले 1 साल से गोपालगंज पुलिस लाइन में जिला पुलिस बल के रूप में तैनात थे. इसी बीच पिछले 3 दिन पूर्व व पुलिस लाइन से अचानक गायब हो गए. जिसकी सूचना पर पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी थी, तभी गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन के पीछे नाले से एक शव स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस शव की पुख्ता पहचान करने में जुटी है.
चेहरा सूज जाने के कारण स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है लेकिन आशंका है कि यह शव अजीत कुमार का ही है. उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है क्योंकि सिर पर गहरे जख्म का निशान पड़ा हुआ है. 3 दिन पूर्व वो पुलिस लाइन से अचानक गायब हो गए थे, सभी लोग परेशान थे, आज ये शव मिला है, जिसको पहचानने में दिक्कत हो रही है- शत्रुधन कुमार, मृतक के रिश्तेदार
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं इस संदर्भ में एसपी आनंद कुमार (SP Anand Kumar) ने बताया कि तीन दिन पूर्व एक पुलिस जवान गायब था आशंका है कि यह शव उसी का है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही शव की पहचान भी हो जाएगी.