ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: कोराना वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी करनेवाले दो सदस्य झारखंड से गिरफ्तार, ऐसे खाते में लगाते थे सेंध - ईटीवी भारत न्यूज

अपराध अनुसंधान विभाग के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने साइबर ठगी में शामिल दो आरोपितों को झारखंड से गिरफ्तार किया है. ये अपराधी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ओटीपी भेजकर लोगों के खाते में सेंध लगाते थे. पुलिस ने झारखंड से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा का खुलासा
कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा का खुलासा
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 6:48 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 7:29 PM IST

गोपालगंज में कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. साइबर थाना पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह और लातेहार जिला से 2 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ प्रांजल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों अपराधी वैक्सीनेशन के नाम पर महिला को फोन कर बताया था कि आपका थर्ड डोज का कोरोना वैक्सीनेशन करना है. इसके लिए आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगा. महिला ने ज्योंहि उसे ओटीपी बताया और खाते से 48 हजार रुपए खाते से उड़ा लिये.

ये भी पढ़ें: Gopalganj Crime: 1.30 करोड़ ठगी का खुलासा, STF ने दो साइबर अपराधी को दबोचा

कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा: गिरफ्तार आरोपी की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिले के वेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुण्डराडीह गांव निवासी जलील अंसारी के 21 वर्षीय बेटा रईश अंसारी और लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीसद गांव निवासी करण गंझू के 30 वर्षीय बेटा सुजीत गंझू के रूप में की गई. एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पिछले दिनों मीना देवी के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा के संबंध में साइबर थाना गोपालगंज मामला दर्ज कराया गया था.

जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई के टीम गठित: उन्होंने बताया कि दर्ज मामले के तकनिकी अनुसंधान में आये साक्ष्यों के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जालसाजों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम के द्वारा अनुसंधान एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए झारखंड से कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए फोन करने वाले युवक एवं राशि प्राप्त करने वाले खाता धारक को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं इस ममाले के खुलासा के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 4000 रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया.

"कोरोना वैक्सीनेशन फर्जीवाड़े में गोपालगंज साइबर थाना पुलिस ने दो अपराधियों को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. दोनों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया." - प्रांजल, एसडीपीओ

गोपालगंज में कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. साइबर थाना पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह और लातेहार जिला से 2 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ प्रांजल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों अपराधी वैक्सीनेशन के नाम पर महिला को फोन कर बताया था कि आपका थर्ड डोज का कोरोना वैक्सीनेशन करना है. इसके लिए आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगा. महिला ने ज्योंहि उसे ओटीपी बताया और खाते से 48 हजार रुपए खाते से उड़ा लिये.

ये भी पढ़ें: Gopalganj Crime: 1.30 करोड़ ठगी का खुलासा, STF ने दो साइबर अपराधी को दबोचा

कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा: गिरफ्तार आरोपी की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिले के वेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुण्डराडीह गांव निवासी जलील अंसारी के 21 वर्षीय बेटा रईश अंसारी और लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीसद गांव निवासी करण गंझू के 30 वर्षीय बेटा सुजीत गंझू के रूप में की गई. एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पिछले दिनों मीना देवी के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा के संबंध में साइबर थाना गोपालगंज मामला दर्ज कराया गया था.

जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई के टीम गठित: उन्होंने बताया कि दर्ज मामले के तकनिकी अनुसंधान में आये साक्ष्यों के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जालसाजों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम के द्वारा अनुसंधान एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए झारखंड से कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए फोन करने वाले युवक एवं राशि प्राप्त करने वाले खाता धारक को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं इस ममाले के खुलासा के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 4000 रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया.

"कोरोना वैक्सीनेशन फर्जीवाड़े में गोपालगंज साइबर थाना पुलिस ने दो अपराधियों को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. दोनों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया." - प्रांजल, एसडीपीओ

Last Updated : Jun 26, 2023, 7:29 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.