गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बड़ी मात्रा में चरस जब्त की गयी है. इस दौरान दो तस्कर गिरफ्तार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी. कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक लग्जरी कार पहुंची. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो 2 बोरे में रखी चरस बरामद की गयी. वजन करने पर बोरे में 52 किलोग्राम चरस होने का पता चला. चरस का बाजार मूल्य करीब 14 करोड़ बतायी (Charas worth Rs 14 crore recovered in Gopalganj) जा रही है. पुलिस ने कार में सवार दोनों व्यक्त काे गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में रेलवे के अधिकारी से लूटपाट, हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम
कैसे पकड़ा गयाः गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के शामली के रहने वाले हैं. जिनका नाम आसिफ अंसारी और शान मोहम्मद बताया जा रहा है. घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की भांति बुधवार को कुचायकोट प्रखण्ड के बल्थरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस वाहन जांच कर रही थी. तभी बल्थरी चेकपोस्ट के रास्ते यूपी की ओर से जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई. उसमें दो बोरी में रखी 62 किलो चरस बरामद की गयी. पुलिस ने कार सहित चरस को जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में बाइक लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारा युवक को चाकू, हालत गंभीर
कहां से लायी जा रही थी चरसः मामले के संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस द्वारा एनएच 27 बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक उजले रंग की दिल्ली नंबर स्विफ्ट डिजायर कार से 2 लोगों को 62 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. यह दोनों नेपाल बीरगंज से चरस को लेकर शामली जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों लोगों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि नेपाल से चरस तस्करी के बड़े व्यवसाई से यह माल लेकर शामली जा रहे थे. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 15 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
'एनएच 27 बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक उजले रंग की दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से 2 लोगों को 62 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. ये दोनों नेपाल बीरगंज से चरस को लेकर शामली जा रहे थे'-संजीव कुमार, एसडीपीओ, सदर गोपालगंज