ETV Bharat / state

गोपालगंज: कोचिंग जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव - घाट बंधौरा चौराहा

अदालत यादव का पुत्र धनु यादव सुबह करीब 8:00 बजे घर से कोचिंग जा रहा था. तभी उसी गांव का एक युवक मनमोहन पांडे ने उसे गर्दन में गोली मार दी.

गोपालगंज में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 2:02 PM IST

गोपालगंज : जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटना से जिले के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी अविश्वास पनपता जा रहा है. पिछले 15 दिनों से लगातार गोलीबारी, लूट, चाकूबाजी और हत्या ने पूरे जिले के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ताजा मामला जिले के विजयपुर थाना अंतर्गत घाट बंधौरा चौराहा की है, जहां कोचिंग पढ़ने जा रहे एक 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ग्रामीणों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले
मिली जानकारी के अनुसार अदालत यादव का पुत्र धनु यादव सुबह करीब 8 बजे घर से कोचिंग जा रहा था, तभी उसी गांव का एक युवक मनमोहन पांडे ने उसे गर्दन में गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. गोली मार कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक के परिजन का बयान

आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर लगातार आरोपी को मारने की मांग कर रहे थे. वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि 2 महीने पहले उन्होंने थाने को सूचना दी गई थी कि उनका बेटा मनमोहन पांडे नामक युवक के साथ घूमता है और दारू भी भेजता है. इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

gopalganj news
मौके पर पहुंची पुलिस

गोपालगंज : जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटना से जिले के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी अविश्वास पनपता जा रहा है. पिछले 15 दिनों से लगातार गोलीबारी, लूट, चाकूबाजी और हत्या ने पूरे जिले के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ताजा मामला जिले के विजयपुर थाना अंतर्गत घाट बंधौरा चौराहा की है, जहां कोचिंग पढ़ने जा रहे एक 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ग्रामीणों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले
मिली जानकारी के अनुसार अदालत यादव का पुत्र धनु यादव सुबह करीब 8 बजे घर से कोचिंग जा रहा था, तभी उसी गांव का एक युवक मनमोहन पांडे ने उसे गर्दन में गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. गोली मार कर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक के परिजन का बयान

आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर लगातार आरोपी को मारने की मांग कर रहे थे. वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि 2 महीने पहले उन्होंने थाने को सूचना दी गई थी कि उनका बेटा मनमोहन पांडे नामक युवक के साथ घूमता है और दारू भी भेजता है. इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

gopalganj news
मौके पर पहुंची पुलिस


---------- Forwarded message ---------
From: pushpendra singh <pushpendrakrhtw@gmail.com>
Date: Tue, Sep 3, 2019 at 12:21 PM
Subject: युवक की गोली मारकर हत्या
To: <brinput@etvbharat.com>


गोपालगंज जिले में लगातार हर रोज हो रही अपराधिक घटना से जिले के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी अविश्वास पनपते जा रहा है पिछले 15 दिनों से जिले में लगातार गोलीबारी लूट चाकूबाजी एवं हत्या ने पूरे जिले के लोगों को जैसे झकझोर कर रख दिया है आज जिले में बढ़ते अपराध और गोलीबारी में एक नाम और जुड़ गया जब जिले के विजयपुर थाना अंतर्गत घाट बंधौरा चौराहा पर कोचिंग पढ़ने जा रहे एक 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई बताया जाता है कि अदालत यादव का पुत्र धनु यादव जब सुबह करीब 8:00 बजे घर से कोचिंग जा रहा था तभी उसी गांव का एक युवक मनमोहन पांडे ने उसे गर्दन में गोली मार दी जिसके बाद ग्रामीणों पीछा कर आरोपित को घेर लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया इसके बाद युवक को इलाज के लिए ले जाते क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया इस घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए तथा थाने का घेराव किया मृतक के परिजन का कहना था कि 2 माह पहले थाने को सूचना दी गई थी कि मनमोहन पांडे नामक युवक के साथ घूमता है तथा दारू भी भेजता है बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की आज उसने घटना को अंजाम दिया घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर मुख्य सड़क को जाम कर आरोपित को भी मार देने के लिए उतारो थे मौके पर कई थानों की पुलिस कैंप किए हुए हैं फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.