गोपालगंज: मंगलवार को जिला मुख्यालय के शिक्षा भवन कार्यालय परिसर में सहायक शिक्षकों ने अपनी एक सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ पर टालमटोल रवैया का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन महीने पहले हम लोगों की काउंसिलिंग हुई, जिसके बाद हम लोगों को ये विश्वास था कि हमारा नियुक्ति पत्र जल्द ही मिल जाएगा. लेकिन, तीन महीने बीतने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिला.
सहायक शिक्षकों ने बताया कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है, जबकि पूरे बिहार में सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिल गया है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सिर्फ गोपालगंज के शिक्षक को इससे दूर रखा गया है. सहायक शिक्षक ने कहा कि ऐसे में हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं और जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो वो आत्मदाह करेंगे.
शिक्षा विभाग का ढीला रवैया
धरना दे रहे लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से आए दिन टालमटोल रवैये का खामियाजा कहीं ना कहीं सभी लोगों को भुगतना पड़ता है.