गोपालगंज: जिले के अंबेडकर चौक के पास अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से कृषि कानून के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना 8 वें दिन भी जारी रहा. धरने के माध्यम से महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि कृषि कानून किसान विरोधी कानून है और इसे सरकार को वापस लेना होगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं तो यह आंदोलन जारी रहेगा.
कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून पारित करते ही विपक्ष पूरी तरह इसका विरोध कर रहा है. वहीं, सरकार इस कानून को किसान के समर्थन में और उसके फायदे की बाता रही है. लेकिन विपक्ष इस कानून को काला कानून करार देकर इसका विरोध कर रही है. इसको लेकर गोपालगंज जिले में पिछले 8 दिनों से भाकपा माले के समर्थित पार्टी अखिल भारतीय किसान महासभा ने अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - पटनाः उड़ीसा से दिल्ली निकाला किसानों का कारवां पहुंचा मसौढ़ी
जारी रहेगा अनिश्चितकालीन धरना
धरनार्थियों का कहा है कि यह कृषि कानून कारपोरेट को इसी में लूट की खुली छूट देती है. इसे छोटे किसान समाप्त हो जाएंगे और मंडी व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी. आज किसानों के साथ कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई है. पैक्सों द्वारा किसानों के धान की खरीदारी नहीं हो रही है लेकिन सरकार को किसानों के समस्याओं से कोई लेना देना हैं. गन्ना किसानों के साथ घटतौली की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसको लेकर यह अनिश्चित कालीन धरना जारी है.