ETV Bharat / state

अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है. गुप्त सूचना के आधार पर ये सफलता हासिल की गई है.

शराब के साथ दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 10:37 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 2:37 PM IST

गोपालगंज: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन जांच के दौरान हथुआ पुलिस ने हथुआ-कुसौंधी पथ एनएच 85 पर पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. हालांकि इस बीच पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज फरार हो गये. पुलिस फरार धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

बताया जाता है कि हथुआ थाना गश्त पर निकली थी तभी तेज गति से जा रही एक पिकअप पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने पिकअप को रुकने का इशारा किया लेकिन पिकअप चालक पिकअप सहित भागने लगे. इसके बाद पुलिस पिकअप का पीछा करने लगी. पुलिस को पीछा करते देख पिकअप चालक और उसमें बैठे लोग कुछ दूर पिकअप रोक कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए.

गोपालगंज से भारी मात्रा में शराब बरामद

वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें बनाए गए तहखाने में भारी मात्रा में शराब मिली. मामले की जानकारी देते हुए हथुआ थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों के ऊपर काफी शिकंजा कसा गया है. आए दिन छापेमारी की जा रही है और कई वाहनों को शराब के साथ जब्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हालांकि गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन मालिक के नाम से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

मामले की जानकारी देते उत्पाद निरीक्षक

47 कार्टन विदेशी शराब जब्त
इधर, बक्सर में भी शराब तस्करों की सक्रियता भी बढ़ गई है. उत्पाद विभाग ने मुफ्फसिल थाना अंतर्गत चौसा में बिहार उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के पास से शराब से लदे तीन टाटा मैजिक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्यवाई की गई है. मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जांच के दौराम 47 कार्टन विदेशी शराब और बियर जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार ड्राइवर का कहना है कि इसस पहले भी ये लोग उत्तर प्रदेश से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की तस्करी कर चुके है.

गोपालगंज: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन जांच के दौरान हथुआ पुलिस ने हथुआ-कुसौंधी पथ एनएच 85 पर पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. हालांकि इस बीच पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज फरार हो गये. पुलिस फरार धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

बताया जाता है कि हथुआ थाना गश्त पर निकली थी तभी तेज गति से जा रही एक पिकअप पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने पिकअप को रुकने का इशारा किया लेकिन पिकअप चालक पिकअप सहित भागने लगे. इसके बाद पुलिस पिकअप का पीछा करने लगी. पुलिस को पीछा करते देख पिकअप चालक और उसमें बैठे लोग कुछ दूर पिकअप रोक कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए.

गोपालगंज से भारी मात्रा में शराब बरामद

वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें बनाए गए तहखाने में भारी मात्रा में शराब मिली. मामले की जानकारी देते हुए हथुआ थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों के ऊपर काफी शिकंजा कसा गया है. आए दिन छापेमारी की जा रही है और कई वाहनों को शराब के साथ जब्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हालांकि गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन मालिक के नाम से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

मामले की जानकारी देते उत्पाद निरीक्षक

47 कार्टन विदेशी शराब जब्त
इधर, बक्सर में भी शराब तस्करों की सक्रियता भी बढ़ गई है. उत्पाद विभाग ने मुफ्फसिल थाना अंतर्गत चौसा में बिहार उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के पास से शराब से लदे तीन टाटा मैजिक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्यवाई की गई है. मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जांच के दौराम 47 कार्टन विदेशी शराब और बियर जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार ड्राइवर का कहना है कि इसस पहले भी ये लोग उत्तर प्रदेश से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की तस्करी कर चुके है.

Intro:गोपालगंज जिले में शराब तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं एनएच 85 पर जब आला अधिकारियों ने तस्करी पर सख्ती की तथा जांच तेज किया तो तस्कर हथुवा सर्बिया तथा हथुवा कुसवधी रोड से शराब की तस्करी में काफी सक्रिय हो गए हैं इसी के तहत गोपालगंज जिले के हथवा पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक पिक अप को रुकने का इशारा किया जिसके बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने लगा पीछा कर जब उस पिकअप को पकड़ा गया तो उसमें तह खाना बनाकर शराब की तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था जिसे हथवा पुलिस ने जप्त कर लिया।Body:गोपालगज जिले के हथुवा थाने को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब एक पिकअप में तहखाना बनाकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे शराब को पीछा कर पकड़ लिया गया। शराब तस्करी के के इस तरीके को देखकर जहां आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं पुलिस प्रशासन भी काफी परेशान होती है इन तस्करों को पकड़ पाने में ।आपको बता दें कि नए पदस्थापित जिला अधिकारी एवं एस पी के द्वारा NH85 पर बलथरी चेक पोस्ट सख्ती बरतने से तस्कर हथुवा के सबैया रोड एवं कुसौंधी रोड को सबसे सुरक्षित जोन मान रहे हैं ।इसी के तहत हथुवा पुलिस ने हथुवा के पश्चिम मठिया नया बाजार के पास एक पिकअप को शक के आधार पर रुक्ने का इशारा किया लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा जिस्के बाद गाड़ी का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा। हथुआ थाना अध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों के ऊपर काफी शिकंजा कसा गया है तथा आए दिन छापेमारी की जा रही है और कई वाहनों को शराब के साथ जब किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है हालांकि गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन मालिक के नाम से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की जा रही है

बाईट। -- बीरेंद्र कुमार सिंह थाना अध्यक्ष हथुआConclusion:NA
Last Updated : Oct 22, 2019, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.