ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, हथियार व मोबाइल बरामद

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 6:40 PM IST

गोपालगंज में व्यवसायियों से रंगदारा मांगने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार (Accused arrested for demanding extortion) किया है. उसके पास से हथियार गोली सहित रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने सादे लिबास में व्यवसायी बन उसे धर दबोचा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार (Miscreant arrested for demanding extortion) किया है. मीरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यवसायियों से रंगदारी की मांगने का बदमाश पर आरोप है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के अलावा रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है. इस पूरे मामले की जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी. गिरफ्तार बदमाश की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र हरखौली पूरब टोला वार्ड नंबर-15 निवासी भोला सिंह के 20 वर्षीय बेटा सचिन कुमार के रूप में की गई.

ये भी पढ़ेंः 20 दिन पहले बदमाशों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर फायरिंग कर फैलाई दहशत

कुछ दिनों से व्यवसायियों के मांगी जा रही थी रंगदारीः इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मीरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसको लेकर व्यवसायियों में दहशत था. साथ ही बाजार के आस-पास घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से वह घूमता था. इसको देखते हुए मामले के उद्भेदन और बदमाश की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया की कुछ दिन पहले एक व्यवसाई से दो लाख कि रंगदारी मांगी गई थी. इसी पर पुलिस की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सादे लिबास में कुछ कागज मिश्रित नोट के बंडल बनाकर बदमाश के पास पुलिस व्यवसायी बनकर पहुंची और उसे झांसे में लेकर साहू जैन ढाला के पास गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार बदमाश के साथी भागने में सफल रहेः गिरफ्तार बदमाश के अन्य दो साथी फरार होने में सफल रहे. वहीं पकड़ाये बदमाश से नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता भोला सिंह ग्राम हरखौली पूरब टोला वार्ड नंबर-15, थाना मीरगंज बताया. गिरफ्तार बदमाश की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल तथा दो जिन्दा कारतूस और रंगदारी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में सचिन कुमार ने व्यवसायियों से रंगदारी स्वरूप रुपये की मांग करने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि उसका मास्टर माइंड अभी फरार है. उसकी पहचान कर ली गई है, लेकिन अभी उसके पहचान को गुप्त रखा गया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.

"पिछले कुछ दिनों से मीरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसको लेकर व्यवसायियों में दहशत था. साथ ही बाजार के आस-पास घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से वह घूमता था. इसको देखते हुए मामले के उद्भेदन और बदमाश की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम का गठन किया गया. कुछ दिन पहले एक व्यवसाई से दो लाख कि रंगदारी मांगी गई थी. इसी पर पुलिस की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सादे लिबास में कुछ कागज मिश्रित नोट के बंडल बनाकर बदमाश के पास पुलिस व्यवसायी बनकर पहुंची और उसे झांसे में लेकर साहू जैन ढाला के पास गिरफ्तार किया गया"-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार (Miscreant arrested for demanding extortion) किया है. मीरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यवसायियों से रंगदारी की मांगने का बदमाश पर आरोप है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के अलावा रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया है. इस पूरे मामले की जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दी. गिरफ्तार बदमाश की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र हरखौली पूरब टोला वार्ड नंबर-15 निवासी भोला सिंह के 20 वर्षीय बेटा सचिन कुमार के रूप में की गई.

ये भी पढ़ेंः 20 दिन पहले बदमाशों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर फायरिंग कर फैलाई दहशत

कुछ दिनों से व्यवसायियों के मांगी जा रही थी रंगदारीः इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मीरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसको लेकर व्यवसायियों में दहशत था. साथ ही बाजार के आस-पास घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से वह घूमता था. इसको देखते हुए मामले के उद्भेदन और बदमाश की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम का गठन किया गया. उन्होंने बताया की कुछ दिन पहले एक व्यवसाई से दो लाख कि रंगदारी मांगी गई थी. इसी पर पुलिस की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सादे लिबास में कुछ कागज मिश्रित नोट के बंडल बनाकर बदमाश के पास पुलिस व्यवसायी बनकर पहुंची और उसे झांसे में लेकर साहू जैन ढाला के पास गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार बदमाश के साथी भागने में सफल रहेः गिरफ्तार बदमाश के अन्य दो साथी फरार होने में सफल रहे. वहीं पकड़ाये बदमाश से नाम पता पूछने पर अपना नाम सचिन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता भोला सिंह ग्राम हरखौली पूरब टोला वार्ड नंबर-15, थाना मीरगंज बताया. गिरफ्तार बदमाश की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल तथा दो जिन्दा कारतूस और रंगदारी में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में सचिन कुमार ने व्यवसायियों से रंगदारी स्वरूप रुपये की मांग करने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि उसका मास्टर माइंड अभी फरार है. उसकी पहचान कर ली गई है, लेकिन अभी उसके पहचान को गुप्त रखा गया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.

"पिछले कुछ दिनों से मीरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसको लेकर व्यवसायियों में दहशत था. साथ ही बाजार के आस-पास घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से वह घूमता था. इसको देखते हुए मामले के उद्भेदन और बदमाश की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम का गठन किया गया. कुछ दिन पहले एक व्यवसाई से दो लाख कि रंगदारी मांगी गई थी. इसी पर पुलिस की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सादे लिबास में कुछ कागज मिश्रित नोट के बंडल बनाकर बदमाश के पास पुलिस व्यवसायी बनकर पहुंची और उसे झांसे में लेकर साहू जैन ढाला के पास गिरफ्तार किया गया"-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.