ETV Bharat / state

गया में अब IAS और बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों की होगी ट्रेनिंग, प्रशिक्षण केंद्र बिपार्ड का उद्घाटन - गया में प्रशिक्षण केंद्र बिपार्ड का उद्घाटन

गया में भारतीय प्रशासनिक सेवा और बिहार प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों के सास्थिक प्रशिक्षण का उदघाटन बीपार्ड में किया गया. एक अक्टूबर से 18 नवंबर तक गया में प्रशिक्षु पदाधिकारियों की ट्रेनिंग (Training of trainee officers in Gaya) होगी.

Training of trainee officers in Gaya
Training of trainee officers in Gaya
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 9:50 AM IST

गया: बिहार के गया में अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) और बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service) के प्रशिक्षु पदाधिकारियों की ट्रेनिंग होगी. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्रन ने गया में बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन (Training Center Bipard inaugurated in Gaya) किया. बिहार राज्य से झारखंड के विभाजन के समय बिहार राज्य का प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, जो कि रांची में अवस्थित है, वह झारखंड राज्य के हिस्से में आया था. उसके बाद बिहार के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए वाल्मी, फुलवारी शरीफ पटना के परिसर में प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट का स्थापना किया गया था.


ये भी पढ़ें: छात्रा ने पूछा सवाल तो IAS अफसर बोलीं- 'आज सैनिटरी पैड मांग रही हो.. कल जींस पैंट मांगोगी'

गया में प्रशिक्षु पदाधिकारियों की ट्रेनिंग: राज्य सरकार ने अप्रैल 2006 से दोनों संस्थानों का विलय करके बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के नाम से चलाना प्रारंभ किया और बिपार्ड के अपने परिसर एवं भवन निर्माण कराने का निर्णय लिया. इस परिसर के उद्घाटन के पूर्व ही बिपार्ड गया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ कर दिया गया है. अभी तक बिहार निर्वाचन सेवा के 43 पदाधिकारी, बिहार आपूर्ति सेवा के 371 आपूर्ति निरीक्षक एवं पंचायती राज विभाग के 740 पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा चुका हैं. साथ ही 810 पंचायत सचिव प्रशिक्षणरत हैं.



इन संसाधनों से लैस है बिपार्ड: वर्तमान में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चार लेक्चर हॉल, एक लेक्चर थिएटर, एक ट्यूटोरियल रूम एवं 150 प्रशिक्षुओं के लिए छात्रावास तैयार हो चुके हैं, लेकिन जब यह परिसर अपनी पूर्ण क्षमता को प्राप्त कर लेगा, तब इसमें 12 लेक्चर हॉल 03 लेक्चर थिएटर, 384 छात्रावास, गेस्ट हाउस, फैकेल्टी, स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ के लिए आवास होंगे. साथ ही प्रशिक्षु पदाधिकारियों के एक्स्ट्रा सर्कुलर एक्टिविटी जैसे पीटी, योगा, खेलकूद आदि हेतु 10 एकड़ का भूखंड भी इस कैंपस से संलग्न है. साथ ही उर्जा संरक्षण हेतु ब्रेडा द्वारा पुरे कैम्पस में सोलर ग्रिड स्थापित किया जा रहा है और भूगर्भीय जल संरक्षण हेतु वर्षा जल संचयन का व्यवस्था भी किया गया है.

परिसर में ही स्वास्थ्य केंद्र और बैंक भी: परिसर में ही स्वास्थ्य केन्द्र, भारतीय स्टेट बैंक का इ-कार्नर अवस्थित हैं. स्थानीय उद्यमिता के प्रोत्साहित करने हेतु वेजफेड एवं जीविका द्वारा भी अपना स्टॉल भी लगाए गए हैं. शेष भाग मे भवन, आवासन, प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक भवनों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. आज सिर्फ प्रशिक्षण-सेशन का प्रारंभ किया गया. प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण बिपार्ड के रेगुलर संकाय, दक्ष प्रशासनिक पदाधिकारी पैन इंडिया लुक देने हेतु एवं अधिक से अधिक विकासोन्मुखी बनाने हेतु विभिन्न विषयों में दक्ष विशेषज्ञों को इन हाउस गेस्ट फैकेल्टी के रूप में बिपार्ड द्वारा इनगेज किया जाता है. साथ हीं आईआईएम अहमदाबाद, नालसर से संकाय एवं वैश्विक स्तर पर हो रहे कतिपय प्रशासनिक एवं विकासात्मक नवाचारों से अद्यतन कराने हेतु हावर्ड यूनिवर्सिटी, सिंगापुर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी को भी आमंत्रित किया जाता हैं.


प्रशिक्षु पदाधिकारियों के लिए नए कोर्स भी: प्रशिक्षु पदाधिकारियों को अधिक से अधिक एक्सपोजर हेतु बिहार दर्शन, भारत दर्शन, ट्रैकिंग एवं नए कोर्स जैसे साइबर क्राइम, एथिक्स तथा लीडरशीप एवं ड्रोन टेक्नोलॉजी पर भी प्रशिक्षण आरंभ किया जा रहा हैं. प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार डा० बी. राजेन्द्रन ने अपने संबोधन में अहम प्रशासनिक टिप्स दिए. आयुक्त, मगध प्रमंडल ने कहा कि आनेवाले समय में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से एवं महानिदेशक बिपार्ड के मार्गदर्शन में बिपार्ड प्रशासनिक प्रशिक्षण के उच्चतम ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकेगा एवं देश के प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकेगा. मौके पर विनय कुमार पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र, डॉ त्यागराजन एसएम, जिलाधिकारी गया, हरप्रीत कौर वरीय पुलिस अधीक्षक गया, अभिलाषा शर्मा नगर आयुक्त, नगर निगम गया उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जब बिहार के DM ने गाया 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी', थिरकने लगे IAS टीना डाबी के पैर

गया: बिहार के गया में अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) और बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service) के प्रशिक्षु पदाधिकारियों की ट्रेनिंग होगी. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्रन ने गया में बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन (Training Center Bipard inaugurated in Gaya) किया. बिहार राज्य से झारखंड के विभाजन के समय बिहार राज्य का प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, जो कि रांची में अवस्थित है, वह झारखंड राज्य के हिस्से में आया था. उसके बाद बिहार के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए वाल्मी, फुलवारी शरीफ पटना के परिसर में प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट का स्थापना किया गया था.


ये भी पढ़ें: छात्रा ने पूछा सवाल तो IAS अफसर बोलीं- 'आज सैनिटरी पैड मांग रही हो.. कल जींस पैंट मांगोगी'

गया में प्रशिक्षु पदाधिकारियों की ट्रेनिंग: राज्य सरकार ने अप्रैल 2006 से दोनों संस्थानों का विलय करके बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के नाम से चलाना प्रारंभ किया और बिपार्ड के अपने परिसर एवं भवन निर्माण कराने का निर्णय लिया. इस परिसर के उद्घाटन के पूर्व ही बिपार्ड गया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ कर दिया गया है. अभी तक बिहार निर्वाचन सेवा के 43 पदाधिकारी, बिहार आपूर्ति सेवा के 371 आपूर्ति निरीक्षक एवं पंचायती राज विभाग के 740 पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा चुका हैं. साथ ही 810 पंचायत सचिव प्रशिक्षणरत हैं.



इन संसाधनों से लैस है बिपार्ड: वर्तमान में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चार लेक्चर हॉल, एक लेक्चर थिएटर, एक ट्यूटोरियल रूम एवं 150 प्रशिक्षुओं के लिए छात्रावास तैयार हो चुके हैं, लेकिन जब यह परिसर अपनी पूर्ण क्षमता को प्राप्त कर लेगा, तब इसमें 12 लेक्चर हॉल 03 लेक्चर थिएटर, 384 छात्रावास, गेस्ट हाउस, फैकेल्टी, स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ के लिए आवास होंगे. साथ ही प्रशिक्षु पदाधिकारियों के एक्स्ट्रा सर्कुलर एक्टिविटी जैसे पीटी, योगा, खेलकूद आदि हेतु 10 एकड़ का भूखंड भी इस कैंपस से संलग्न है. साथ ही उर्जा संरक्षण हेतु ब्रेडा द्वारा पुरे कैम्पस में सोलर ग्रिड स्थापित किया जा रहा है और भूगर्भीय जल संरक्षण हेतु वर्षा जल संचयन का व्यवस्था भी किया गया है.

परिसर में ही स्वास्थ्य केंद्र और बैंक भी: परिसर में ही स्वास्थ्य केन्द्र, भारतीय स्टेट बैंक का इ-कार्नर अवस्थित हैं. स्थानीय उद्यमिता के प्रोत्साहित करने हेतु वेजफेड एवं जीविका द्वारा भी अपना स्टॉल भी लगाए गए हैं. शेष भाग मे भवन, आवासन, प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक भवनों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. आज सिर्फ प्रशिक्षण-सेशन का प्रारंभ किया गया. प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण बिपार्ड के रेगुलर संकाय, दक्ष प्रशासनिक पदाधिकारी पैन इंडिया लुक देने हेतु एवं अधिक से अधिक विकासोन्मुखी बनाने हेतु विभिन्न विषयों में दक्ष विशेषज्ञों को इन हाउस गेस्ट फैकेल्टी के रूप में बिपार्ड द्वारा इनगेज किया जाता है. साथ हीं आईआईएम अहमदाबाद, नालसर से संकाय एवं वैश्विक स्तर पर हो रहे कतिपय प्रशासनिक एवं विकासात्मक नवाचारों से अद्यतन कराने हेतु हावर्ड यूनिवर्सिटी, सिंगापुर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी को भी आमंत्रित किया जाता हैं.


प्रशिक्षु पदाधिकारियों के लिए नए कोर्स भी: प्रशिक्षु पदाधिकारियों को अधिक से अधिक एक्सपोजर हेतु बिहार दर्शन, भारत दर्शन, ट्रैकिंग एवं नए कोर्स जैसे साइबर क्राइम, एथिक्स तथा लीडरशीप एवं ड्रोन टेक्नोलॉजी पर भी प्रशिक्षण आरंभ किया जा रहा हैं. प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार डा० बी. राजेन्द्रन ने अपने संबोधन में अहम प्रशासनिक टिप्स दिए. आयुक्त, मगध प्रमंडल ने कहा कि आनेवाले समय में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से एवं महानिदेशक बिपार्ड के मार्गदर्शन में बिपार्ड प्रशासनिक प्रशिक्षण के उच्चतम ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकेगा एवं देश के प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों में अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकेगा. मौके पर विनय कुमार पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र, डॉ त्यागराजन एसएम, जिलाधिकारी गया, हरप्रीत कौर वरीय पुलिस अधीक्षक गया, अभिलाषा शर्मा नगर आयुक्त, नगर निगम गया उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जब बिहार के DM ने गाया 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी', थिरकने लगे IAS टीना डाबी के पैर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.