गया: जिले में शुक्रवार की रात बेलागंज मुख्य बाजार में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. शातिर चोरों ने पहले गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समीप संचालित चंचल मोबाइल शॉप में शटर काटकर चोरी का असफल प्रयास किया. वहीं शुक्रवार को भारत गैस एजेंसी ग्रामीण वितरक के कार्यालय में खिड़की काटकर घुसे चोरों ने लगभग ढाई लाख से अधिक की नगदी पर हाथ साफ किया. इस घटना के बाद पीड़ित गैस एजेंसी के वितरक मनोज कुमार ने बेलागंज थाने में लिखित आवेदन दिया है.
खिड़की काटकर चोरी
भारत गैस वितरक मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सभी कर्मी गोदाम और कार्यालय को बंद कर घर गया था. वहीं शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने फोन पर सूचना दी कि गैस गोदाम कार्यालय की खिड़की का ग्रिल कटा हुआ है. इसके बाद इस घटना की सूचना तत्काल स्थानीय थाना और दफेदार गणेश सिंह को दी गई. दफादार गणेश सिंह और बेलागंज पुलिस की उपस्थिति में कार्यालय का ताला खोला गया. कार्यालय खोलने पर पता चला कि चोरों ने लॉकर का ताला काटकर लगभग ढाई लाख रुपये और पूर्व में रखा गए पचास हजार रूपये की चोरी कर ली. इसके साथ ही कई जरूरी कागजात भी बिखरे मिले.
मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास
चोरों ने गया पटना-मुख्य सड़क मार्ग पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समीप चंचल मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया था. वहीं मुख्य मार्ग होने के कारण चोरों को चोरी करने में सफलता नहीं हासिल हुई. इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बाजार में दो संस्थानों में चोरी की सूचना मिली है, जबकि इस मामले में भारत गैस वितरक ने लिखित आवेदन दिया है. वहीं मोबाइल दुकान के मालिक ने कोई लिखित या मौखिक सूचना नहीं दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.