गयाः जिले में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संदिग्ध छात्रा की मौत हो गई. जिसे कोरोना संदिग्ध मानकर जिला प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया. इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रा पूर्व से आस्थमा से पीड़ित थी. लेकिन हमलोग एहितयातन कोरोना संदिग्ध मानकर उसका सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही उसके पूरे परिवार को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
कोरोना संदिग्ध छात्रा की मौत
इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 19 मार्च को छात्रा मुंबई से लौटी थी और मृतका पूर्व से आस्थमा से पीड़ित थी. शनिवार की शाम को तबियत खराब होने पर जयप्रकाश नारायण अस्पताल में लाया गया. जहां से उसे जेपीएन रेफर कर दिया गया. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वहां उसे मृत घोषित किया गया. उसका मुंबई से ट्रेवल हिस्ट्री था.
परिवार को 14 दिन के लिए किया गया क्वॉरेंटाइन
वहीं, उन्होंने कहा कि मृतका छात्रा का सैंपल भी लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उनके परिवार वाले लोगों को होम क्वोरेन्टाइन किया गया है. जैसे ही जांच की रिपोर्ट आएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी.