ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023: गया जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें, छलके खुशी के आंसू - Sisters tie Rakhi on wrist of brothe

गया में जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहनें पहुंची. इस दौरान सभी को लाइन लगाकर प्रवेश दिया गया. अंदर बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांधी और मिठाई खिलाकर भावुक हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

जेल में बंद कैदियों की बहनों ने बांधी राखी
जेल में बंद कैदियों की बहनों ने बांधी राखी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 1:40 PM IST

जेल में बंद कैदियों की बहनों ने बांधी राखी

गया: बिहार के गया में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. गया सेंट्रल जेल में भी भाई-बहनों का ये पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गुरुवार को गया सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की बहनों की भीड़ जुटी रही. बहन जेल में बंद अपने भाई को राखी बांधने के लिए पहुंचे और राखी बांधी.

ये भी पढ़ें- धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व, बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी रक्षा की डोर

बहनों ने बांधी जेल में बंद भाईयों को राखी: गया सेंट्रल जेल में 3 हजार से भी ज्यादा बंदी हैं. वहीं, रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर सैकड़ों की संख्या में बहनें गुरुवार की अहले सुबह से ही गया कारा में पहुंच गई. 400 से 500 की संख्या में बहनें अपने भाइयों को राखियां बांधने आई थी. गया कारा पहुंचने के बाद बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर काफी खुश हुई.

भावुक हुई कई बहनें: जेल में रक्षाबंधन का त्योहार अलग ही होता है. इसका नजारा भी यहां देखने को मिला. रक्षाबंधन के त्यौहार में बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधी. वहीं, इसके बीच कई बहनें भावुक भी हो गई और उनकी आंखों से आंसू छलक आए. भाई-बहन के प्रेम के आंसू रक्षा के धागे की महत्ता को बता रहे थे.

गया जेल में सुरक्षा के कड़े प्रबंध: गया कारा प्रशासन द्वारा महिलाओं-युवतियों की भीड़ को देखते हुए ठोस सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी. राखी बांधने को पहुंची बहनों को जांच कर अंदर जाने दिया गया. इसके बाद बहनों ने अपने भाइयों की को राखी बांधी. 400 से 500 की संख्या में बहनें आई थी, जिन्हें 20-20 की कतार में रखकर जेल के अंदर भाइयों को कलाई में राखी बांधने को भेजा गया. इस तरह गया जेल में रक्षाबंधन का त्यौहार बंंदियों के लिए उल्लास के वातावरण में मना.

"सैकड़ों बहनों ने जेल में बंद भाइयों को राखी बांधी. दूूर-दराज से बहनें आई थी. कई दूसरे जिलों से भी आए थे और अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. पूरी व्यवस्था के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार गया सेंट्रल जेल में मनाया गया."- विजय कुमार अरोड़ा, अधीक्षक, गया सेंट्रल जेल

जेल में बंद कैदियों की बहनों ने बांधी राखी

गया: बिहार के गया में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. गया सेंट्रल जेल में भी भाई-बहनों का ये पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गुरुवार को गया सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की बहनों की भीड़ जुटी रही. बहन जेल में बंद अपने भाई को राखी बांधने के लिए पहुंचे और राखी बांधी.

ये भी पढ़ें- धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व, बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी रक्षा की डोर

बहनों ने बांधी जेल में बंद भाईयों को राखी: गया सेंट्रल जेल में 3 हजार से भी ज्यादा बंदी हैं. वहीं, रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर सैकड़ों की संख्या में बहनें गुरुवार की अहले सुबह से ही गया कारा में पहुंच गई. 400 से 500 की संख्या में बहनें अपने भाइयों को राखियां बांधने आई थी. गया कारा पहुंचने के बाद बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर काफी खुश हुई.

भावुक हुई कई बहनें: जेल में रक्षाबंधन का त्योहार अलग ही होता है. इसका नजारा भी यहां देखने को मिला. रक्षाबंधन के त्यौहार में बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधी. वहीं, इसके बीच कई बहनें भावुक भी हो गई और उनकी आंखों से आंसू छलक आए. भाई-बहन के प्रेम के आंसू रक्षा के धागे की महत्ता को बता रहे थे.

गया जेल में सुरक्षा के कड़े प्रबंध: गया कारा प्रशासन द्वारा महिलाओं-युवतियों की भीड़ को देखते हुए ठोस सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी. राखी बांधने को पहुंची बहनों को जांच कर अंदर जाने दिया गया. इसके बाद बहनों ने अपने भाइयों की को राखी बांधी. 400 से 500 की संख्या में बहनें आई थी, जिन्हें 20-20 की कतार में रखकर जेल के अंदर भाइयों को कलाई में राखी बांधने को भेजा गया. इस तरह गया जेल में रक्षाबंधन का त्यौहार बंंदियों के लिए उल्लास के वातावरण में मना.

"सैकड़ों बहनों ने जेल में बंद भाइयों को राखी बांधी. दूूर-दराज से बहनें आई थी. कई दूसरे जिलों से भी आए थे और अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. पूरी व्यवस्था के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार गया सेंट्रल जेल में मनाया गया."- विजय कुमार अरोड़ा, अधीक्षक, गया सेंट्रल जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.