ETV Bharat / state

गया: भाजपा की चुनावी शंखनाद रैली, 7 हजार लोगों को शामिल होने की अनुमति - बिहार महासमर 2020

कोरोना काल मे पूरे देश में वर्चुअल रैली के बाद पहली बार फिजिकल रैली गया में होने जा रहा है. चुनावी रैली का शंखनाद भाजपा रविवार को गया से करेगी. इस रैली में सात हजार लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गयी है.

गया
गया
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 1:38 PM IST

गया: पहले चरण के चुनाव के लिए बीजेपी रविवार को ज्ञान की भूमि गया से शंखनाद रैली का आगाज करेगी. बता दें कि संक्रमण काल में पूरे देश में पहली बार इतनी बड़ी चुनावी सभा होने जा रही है. रैली में चुनाव आयोग ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए 7 हजार लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है. रैली को लेकर भाजपा नेताओं को कहना है कोरोना से बचाव को लेकर सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. रैली में शामिल होने वाले लोगों को बिना मास्क के सभा स्थल में जाने की अनुमति नहीं होगी.

वर्चुअल रैली के बाद पहली बार फिजिकल रैली
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होनेवाले है. प्रथम चरण के नामांकन पूरी कर ली गयी है. अब सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने-सामने उतर चुके है. मतदाताओं को लुभाने के लिए हर साल चुनावी रैली का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस बार कोरोना काल मे चुनावी रैली को लेकर संशय था. इससे पहले इस बार चुनाव में आयोजित होने वाली सभी रैली पूरी तरह से डिजिटल होने की संभावना है. लेकिन वर्चुअल रैली के बाद चुनाव आयोग ने पहली बार सीमित संख्या में संक्रमण से बचाव के सभी इंतजाम पूरी कर रैली करने की अनुमति दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आयोग के सभी गाइडलाइंस को किया गया पूरा'
रैली के बारे में बीजेपी नेता संतोष कुमार छोटे ने बताया बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चुनावी सभा गया में हो रहा है. इस रैली में सात हजार लोगों को आने की अनुमति है. पार्टी के तरफ से लोगों से आग्रह किया गया है कम से कम लोग रैली में आए. उन्होंने बताया कि शहर के गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के साथ लोगों के हाथों सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा. इसके अलावे किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क पहने सभा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.
भाजपा नेता ने बताया कि चुनावी रैली को सुरक्षात्मक रूप में सफल बनाने के लिए आयोग के सभी गाइडलांइस को पूरा कर लिया गया है. सभा स्थल मैदान में आम लोगों के लिए 2 गज की दूरी पर कुर्सियां लगाई गई है.

शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे. रैली को लेकर जिला पुलिस बल शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर सधन जांच अभियान चला रही है. वहीं, रैली स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ को सौंपी गई है.

ये दिग्गज नेता होंगे शामिल
इस रैली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयु से आरसीपी सिंह और हम से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जैसे बड़े नेता शामिल होंगे. गौरतलब है कि बीजेपी के सामने कोरोना से बचाव के इंतजामात पूरे करते हुए सफल तौर पर रैली को संपन्न कराने की जिम्मेवारी है. बीजेपी की यह रैली राजनीतिक तौर पर भी चुनौतीपूर्ण है. क्योंकि 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कुछ खास नहीं कर सकी थी. हालांकि उस दौरान राजनीतिक हालात उलट थे. उस दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़, लालू यादव का हाथ थाम लिया था. वहीं, 2010 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो जदयू और बीजेपी ने मगध के 26 सीटों पर कब्जा किया था.

गया: पहले चरण के चुनाव के लिए बीजेपी रविवार को ज्ञान की भूमि गया से शंखनाद रैली का आगाज करेगी. बता दें कि संक्रमण काल में पूरे देश में पहली बार इतनी बड़ी चुनावी सभा होने जा रही है. रैली में चुनाव आयोग ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए 7 हजार लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है. रैली को लेकर भाजपा नेताओं को कहना है कोरोना से बचाव को लेकर सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. रैली में शामिल होने वाले लोगों को बिना मास्क के सभा स्थल में जाने की अनुमति नहीं होगी.

वर्चुअल रैली के बाद पहली बार फिजिकल रैली
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होनेवाले है. प्रथम चरण के नामांकन पूरी कर ली गयी है. अब सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने-सामने उतर चुके है. मतदाताओं को लुभाने के लिए हर साल चुनावी रैली का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस बार कोरोना काल मे चुनावी रैली को लेकर संशय था. इससे पहले इस बार चुनाव में आयोजित होने वाली सभी रैली पूरी तरह से डिजिटल होने की संभावना है. लेकिन वर्चुअल रैली के बाद चुनाव आयोग ने पहली बार सीमित संख्या में संक्रमण से बचाव के सभी इंतजाम पूरी कर रैली करने की अनुमति दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आयोग के सभी गाइडलाइंस को किया गया पूरा'
रैली के बारे में बीजेपी नेता संतोष कुमार छोटे ने बताया बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चुनावी सभा गया में हो रहा है. इस रैली में सात हजार लोगों को आने की अनुमति है. पार्टी के तरफ से लोगों से आग्रह किया गया है कम से कम लोग रैली में आए. उन्होंने बताया कि शहर के गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के साथ लोगों के हाथों सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा. इसके अलावे किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क पहने सभा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.
भाजपा नेता ने बताया कि चुनावी रैली को सुरक्षात्मक रूप में सफल बनाने के लिए आयोग के सभी गाइडलांइस को पूरा कर लिया गया है. सभा स्थल मैदान में आम लोगों के लिए 2 गज की दूरी पर कुर्सियां लगाई गई है.

शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त
रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे. रैली को लेकर जिला पुलिस बल शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर सधन जांच अभियान चला रही है. वहीं, रैली स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ को सौंपी गई है.

ये दिग्गज नेता होंगे शामिल
इस रैली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयु से आरसीपी सिंह और हम से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जैसे बड़े नेता शामिल होंगे. गौरतलब है कि बीजेपी के सामने कोरोना से बचाव के इंतजामात पूरे करते हुए सफल तौर पर रैली को संपन्न कराने की जिम्मेवारी है. बीजेपी की यह रैली राजनीतिक तौर पर भी चुनौतीपूर्ण है. क्योंकि 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कुछ खास नहीं कर सकी थी. हालांकि उस दौरान राजनीतिक हालात उलट थे. उस दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़, लालू यादव का हाथ थाम लिया था. वहीं, 2010 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो जदयू और बीजेपी ने मगध के 26 सीटों पर कब्जा किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.