गयाः जिले के बाराचट्टी विधानसभा की आरजेडी विधायक समता देवी व पार्टी की महिला सेल की जिलाध्यक्ष सरस्वती देवी को रांची प्रशासन ने 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया है. दोनों को कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लघंन को लेकर हटिया गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया है. दोनों ने बिना परमिशन के एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रा की थी.
रांची प्रशासन ने किया क्वारंटीन
बाराचट्टी प्रखंड के आरजेडी अध्यक्ष कृष्णदेव यादव ने बताया कि विधायक समता देवी और महिला सेल की जिलाध्यक्ष सरस्वती देवी जेल में बंद पार्टी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात करने गई थी. इसी क्रम में रांची प्रसाशन ने उन्हें क्वारंटीन कर दिया है.
कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लघंन
कृष्णदेव यादव ने झारखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि विधायक को उनके घर पर क्वारंटीन होने की परमिशन दी जाए. दरअसल आरजेडी विधायक और महिला सेल की जिलाध्यक्ष से एडीएम लॉ एंड आर्डर अखिलेश सिन्हा ने कोविड 19 गाइडलाइन उल्लघंन के मामले में पूछताछ की. जिसके बाद दोनों को क्वारंटीन किया गया.
कोरोना बना चुका है अपनी पैठ
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने कुछ गाइडलाइंस जारी किए हैं. जिसके तहत एक राज्य से दूसरे राज्य में बिना परमिशन के जाना मना है. कोरोना पूरे देश में अपनी पैठ बना चुका है. केंद्र और राज्य सरकार इससे निपटने के लिए कई जरूरी कदम उठा रही है.