ETV Bharat / state

गया: त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक, घर पर पर्व मनाने की अपील - गया शांति समिति बैठक

गया में दीपावली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें शांतिपूर्ण त्योहार मनाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई.

gaya
शांति समिति की बैठक
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:34 PM IST

गया: शेरघाटी थाना परिसर में दीपावली को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गयी. जिसका नेतृत्व थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया. अरविंद कुमार सिंह ने शांति समिति के सभी सदस्यों को कहा कि हर वर्ष दीवाली में बड़ी संख्या में लोग पंडाल, मंडप, मंदिर और शिवालय सहित अन्य स्थानों पर एकत्रित होते हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

शर्तों का पालन करना अनिवार्य
इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्रीय सरकार की ओर से निर्गत निर्देशों का पालन सख्ती से कराया जाना आवश्यक है. सरकार की ओर से जारी निर्देश में आयोजन मंदिरों में या निजी रूप से घर पर ही किया जाए. मंदिरों में आयोजन के लिए कुछ आवश्यक शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा.

पूजा पंडाल के निर्माण पर रोक
मंदिर में पूजा पंडाल और मंडप का निर्माण किसी विशेष विषय (थीम) पर नहीं किया जाएगा. मंदिर के आसपास कोई तोरण द्वार अथवा स्वागत द्वार नहीं बनाया जाएगा. जिस जगह मूर्तियां रखी गई हैं, उस स्थान को छोड़कर शेष भाग हवादार होना चाहिए. सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) का उपयोग नहीं होगा.

कई लोग रहे मौजूद
सब अपने घरों में शांतिपूर्वक दीवाली मनायें. समिति बैठक में शेरघाटी नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह, दीना नाथ पांडेय, पशुपति नाथ पाठक, राम लखन पासवान, शंभू सिंह वसीम, रजा अमृत अग्रवाल, मसरुर आलम इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

गया: शेरघाटी थाना परिसर में दीपावली को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गयी. जिसका नेतृत्व थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया. अरविंद कुमार सिंह ने शांति समिति के सभी सदस्यों को कहा कि हर वर्ष दीवाली में बड़ी संख्या में लोग पंडाल, मंडप, मंदिर और शिवालय सहित अन्य स्थानों पर एकत्रित होते हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

शर्तों का पालन करना अनिवार्य
इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्रीय सरकार की ओर से निर्गत निर्देशों का पालन सख्ती से कराया जाना आवश्यक है. सरकार की ओर से जारी निर्देश में आयोजन मंदिरों में या निजी रूप से घर पर ही किया जाए. मंदिरों में आयोजन के लिए कुछ आवश्यक शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा.

पूजा पंडाल के निर्माण पर रोक
मंदिर में पूजा पंडाल और मंडप का निर्माण किसी विशेष विषय (थीम) पर नहीं किया जाएगा. मंदिर के आसपास कोई तोरण द्वार अथवा स्वागत द्वार नहीं बनाया जाएगा. जिस जगह मूर्तियां रखी गई हैं, उस स्थान को छोड़कर शेष भाग हवादार होना चाहिए. सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) का उपयोग नहीं होगा.

कई लोग रहे मौजूद
सब अपने घरों में शांतिपूर्वक दीवाली मनायें. समिति बैठक में शेरघाटी नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह, दीना नाथ पांडेय, पशुपति नाथ पाठक, राम लखन पासवान, शंभू सिंह वसीम, रजा अमृत अग्रवाल, मसरुर आलम इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.