ETV Bharat / state

गया में स्कूल बस पलटी, कई घायल, स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने के लिए जा रहे थे बच्चे - road accident in gaya

Road Accident In Gaya: गया में स्कूली बस पलट गई है. इस घटना में दर्जन भर बच्चे चोटिल हो गए हैं. घायल बच्चों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एनुअल स्पोर्ट्स मीट में इन बच्चों को ले जाया जा रहा था. इसी बीच स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई.

गया में सड़क हादसा
गया में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 10:48 AM IST

गया: शनिवार की सुबह गया में सड़क हादसा हुआ है. मगध मेडिकल थाना अंतर्गत पांच नंबर गेट के पास एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी खा गई. इस घटना में सवार बच्चों को चोटें आई है. घटना की जानकारी होते ही उनके अभिभावक पहुंचे और बच्चों का इलाज कराने में जुट गए हैं. कई बच्चों का इलाज निजी अस्पतालों में अभिभावकों द्वारा कराया जा रहा है.

बच्चों से भरी थी बस: बताया जा रहा है कि कोऑपरेटिव स्कूल दुबहल में संचालित होती है. इस स्कूल के बच्चों को एनुअल स्पोर्ट्स मीट में शामिल करने के लिए स्कूली बस से ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में यह बस पांच नंबर गेट के पास पलटी खा गई. करीब 5 से 7 फीट गहरे गड्ढे में बस पलटी खाई है. इस घटना में सवार दर्जन भर बच्चे घायल हो गए हैं. कुछ को सिर में चोटें आई है.

घटना के बाद मची अफरा-तफरी: घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही अभिभावक मौके पर पहुंचने लगे. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे स्कूल के आसपास के इलाकों के ही हैं. कई बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को साथ ले गए. वहीं, कुछ को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराई जाने की भी सूचना है.

दीपावली में भी स्कूल संचालित करना गलत: वही संबंध में डांस की कोचिंग चलाने वाले संचालक शुभम कुमार ने बताया कि दीपावली के दिन में भी स्कूल संचालित करना गलत है. उन्होंने कहा कि इसमें कोऑपरेटिव स्कूल के बस की गलती रही है. यह बड़ी लापरवाही का मामला है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बच्चों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

"बस पलटने की घटना में कई बच्चे घायल हो गए हैं. पुलिस की टीम को भेजा गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. घायल सभी बच्चे सुरक्षित हैं. उन्हें चोटें आई है. अलग-अलग अस्पतालों में सभी को भर्ती कराया गया है"- शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना

ये भी पढ़ें: Gaya News: गया में हादसे में महिला की मौत के बाद हंगामा, बस के शीशे तोड़े, देखें VIDEO

गया: शनिवार की सुबह गया में सड़क हादसा हुआ है. मगध मेडिकल थाना अंतर्गत पांच नंबर गेट के पास एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी खा गई. इस घटना में सवार बच्चों को चोटें आई है. घटना की जानकारी होते ही उनके अभिभावक पहुंचे और बच्चों का इलाज कराने में जुट गए हैं. कई बच्चों का इलाज निजी अस्पतालों में अभिभावकों द्वारा कराया जा रहा है.

बच्चों से भरी थी बस: बताया जा रहा है कि कोऑपरेटिव स्कूल दुबहल में संचालित होती है. इस स्कूल के बच्चों को एनुअल स्पोर्ट्स मीट में शामिल करने के लिए स्कूली बस से ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में यह बस पांच नंबर गेट के पास पलटी खा गई. करीब 5 से 7 फीट गहरे गड्ढे में बस पलटी खाई है. इस घटना में सवार दर्जन भर बच्चे घायल हो गए हैं. कुछ को सिर में चोटें आई है.

घटना के बाद मची अफरा-तफरी: घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही अभिभावक मौके पर पहुंचने लगे. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे स्कूल के आसपास के इलाकों के ही हैं. कई बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों को साथ ले गए. वहीं, कुछ को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराई जाने की भी सूचना है.

दीपावली में भी स्कूल संचालित करना गलत: वही संबंध में डांस की कोचिंग चलाने वाले संचालक शुभम कुमार ने बताया कि दीपावली के दिन में भी स्कूल संचालित करना गलत है. उन्होंने कहा कि इसमें कोऑपरेटिव स्कूल के बस की गलती रही है. यह बड़ी लापरवाही का मामला है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बच्चों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

"बस पलटने की घटना में कई बच्चे घायल हो गए हैं. पुलिस की टीम को भेजा गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. घायल सभी बच्चे सुरक्षित हैं. उन्हें चोटें आई है. अलग-अलग अस्पतालों में सभी को भर्ती कराया गया है"- शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना

ये भी पढ़ें: Gaya News: गया में हादसे में महिला की मौत के बाद हंगामा, बस के शीशे तोड़े, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.