ETV Bharat / state

गया: JPN अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का मूल्यांकन करेगी लक्ष्य टीम, तैयारियां पूरी

अस्पताल प्रबंधक संजय अम्बष्ठ ने बताया कि सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर की गुणवत्ता के साथ ही व्यवस्थाओं सहित 300 बिंदुओं पर जांच होनी है.

jpn hospital in gaya
JPN अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का मूल्यांकन करेगी लक्ष्य टीम
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 4:57 PM IST

गया: स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर केंद्र सरकार सख्त है. इसके लिए सरकार की दो सदस्यीय लक्ष्य टीम शहर के गोलपत्थर में स्थित जयप्रकाश नारायण अस्पताल में लेबर वार्ड, ऑपरेशन थियेटर की सुविधाओं का दो दिन मूल्यांकन करेगी. साथ ही अस्पताल में मौजूदा व्यवस्था का मूल्याकंन भी किया जाएगा.

jpn hospital in gaya
अस्पताल में भर्ती मरीज

समय-समय पर होता है मूल्यांकन
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अस्पताल की ओर से दी जा रही व्यवस्था और सुविधाओं का समय-समय पर मूल्यांकन करती है. ये काम केंद्रीय एजेंसी करती है. इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के अस्पतालों की व्यवस्था का मूल्याकंन कर रही है. दो दिन पूर्व लक्ष्य टीम ने शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल का लक्ष्य टीम ने मूल्यांकन किया था. यह टीम शुक्रवार और शनिवार को शहर में स्थित जयप्रकाश नारायण अस्पताल का मूल्यांकन करेगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी करली हैं.

JPN अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का मूल्यांकन करेगी लक्ष्य टीम

तीन सौ बिंदुओं पर होनी है जांच
अस्पताल प्रबंधक संजय अम्बष्ठ ने बताया कि सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर की गुणवत्ता के साथ ही व्यवस्थाओं सहित 300 बिंदुओं पर जांच होनी है. जिसमें साफ-सफाई से लेकर डेटा तक की पूरी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि दो सदस्यीय टीम हमारे व्यवस्था से संतुष्ट होगी. उम्मीद है कि इस अस्पताल में नेशनल स्तर की स्कोरिंग होगी.

गया: स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर केंद्र सरकार सख्त है. इसके लिए सरकार की दो सदस्यीय लक्ष्य टीम शहर के गोलपत्थर में स्थित जयप्रकाश नारायण अस्पताल में लेबर वार्ड, ऑपरेशन थियेटर की सुविधाओं का दो दिन मूल्यांकन करेगी. साथ ही अस्पताल में मौजूदा व्यवस्था का मूल्याकंन भी किया जाएगा.

jpn hospital in gaya
अस्पताल में भर्ती मरीज

समय-समय पर होता है मूल्यांकन
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अस्पताल की ओर से दी जा रही व्यवस्था और सुविधाओं का समय-समय पर मूल्यांकन करती है. ये काम केंद्रीय एजेंसी करती है. इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के अस्पतालों की व्यवस्था का मूल्याकंन कर रही है. दो दिन पूर्व लक्ष्य टीम ने शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल का लक्ष्य टीम ने मूल्यांकन किया था. यह टीम शुक्रवार और शनिवार को शहर में स्थित जयप्रकाश नारायण अस्पताल का मूल्यांकन करेगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी करली हैं.

JPN अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था का मूल्यांकन करेगी लक्ष्य टीम

तीन सौ बिंदुओं पर होनी है जांच
अस्पताल प्रबंधक संजय अम्बष्ठ ने बताया कि सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर की गुणवत्ता के साथ ही व्यवस्थाओं सहित 300 बिंदुओं पर जांच होनी है. जिसमें साफ-सफाई से लेकर डेटा तक की पूरी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि दो सदस्यीय टीम हमारे व्यवस्था से संतुष्ट होगी. उम्मीद है कि इस अस्पताल में नेशनल स्तर की स्कोरिंग होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.