गया: बुधवार को जिले के कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. बीडीओ को जमीन पर गिरा देख आसपास के लोगों ने उन्हें फौरन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, तबतक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि, अबतक कारण का पता नहीं चल पाया है.
![gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4909192_gaya.jpg)
जांच में जुटे SDO
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ सत्येंद्र कुमार गुप्ता अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल पहुंचे. जहां पुलिस अधिकारियों की देखरेख में उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा गया. इस मौके पर सदर एसडीओ सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने छत से कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. हालांकि, पूरा मामला अभी मालूम नहीं चल सका है.
पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुलासा
एसडीओ ने कहा कि पहली नजर में पारिवारिक कलह का मामला बताया जा रहा है. लेकिन, जब तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने नहीं आती कुछ भी कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि पुलिस भी इस घटना की छानबीन में लगी है. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.