गयाः हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्य के वंचित लोगों का राशन कार्ड बनाने के निर्णय का स्वागत किया है. साथ ही कोटा में फंसे छात्रों और दूसरे प्रदेश में फंसे बिहारी मजदूरों को वापस लाने के लिए बिहार सरकार से मांग की है.
लोगों को मिलेगा लाभ
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि पहले राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में कई त्रुटियां थी. जिसकी वजह से लाखों जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोग इस योजना के लाभ से वंचित रह गए थे. लेकिन सरकार के इस निर्णय से लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय के जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि लॉक डाउन के तहत सीमित एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छूट के लिए भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं.
बाहर फंसे लोगों को वापस बुलाने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने सरकार से कोटा में फंसे बिहार के छात्र छात्राओं और दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को वापस लाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अच्छी व्यवस्था की है. लेकिन बाहर फंसे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि कोटा में फंसे सैकड़ों छात्र को लाने के लिए बिहार सरकार ने मना कर दिया है. वहीं विपक्ष सरकार को इस मामले में आड़े हाथों ले रही है.