ETV Bharat / state

पूर्व सीएम के निशाने पर BJP और JDU, कहा- पटना में आई बाढ़ के लिए दोनों हैं जिम्मेवार

जीतन राम मांझी ने कहा कि इंद्र बराज का पानी गया के फल्गु नदी में लाने से पुनपुन में आने वाली बाढ़ से समाधान हो सकता है. इससे मोकामा टाल तक ले जाने पर किसानों को सूखाड़ से निजात मिल सकती है. गंगा का पानी दूसरी जगह ले जाना मुमकिन नहीं है, वहीं ज्यादा मंहगा भी है.

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:46 PM IST

जीतन राम मंझी

गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सत्ताधारी दल पर जमकर निशाना साधा है. रविवार को गया स्थित गोदावरी आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान पटना में जलजमाव और बाढ़ के लिए बीजेपी और जदयू को जिम्मेदार ठहराया.

jeetan ram manjhi
पूर्व सीएम जीतन राम मंझी

पूर्व सीएम ने कहा कि पटना में बारिश के बाद जलजमाव के लिए बीजेपी और जदयू दोनों पार्टियां जिम्मेवार है. अगर तैयारी पहले से की गई होती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती. उन्होंने कहा कि इंद्र बराज का लगभग 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिसके कारण पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ गया. वहीं, गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा.

punpun river
पुनपुन नदी

इंद्र बराज के पानी से निकल सकता है सुखाड़ का हल
जीतन राम मांझी ने कहा कि रिहायशी इलाकों में पुनपुन नदी का पानी घुस गया है. लोग अपने घर को छोड़कर बाहर निकल गए. बाढ़ पीड़ितों के सामने खाने-पीने का भी विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके लिए राज्य सरकार दोषी है. मांझी ने कहा कि उन्होंने सीएम रहते हुए इंद्र बराज का पानी नहर के माध्यम से फल्गु नदी में लाने का प्रयास किया. जिसे मोकामा के टाल तक ले जाने की कोशिश थी. अगर ऐसा हो जाता तो सुखाड़ की स्थिति से निपटा जा सकता था. लेकिन उनके हटते ही इस पर अमल नहीं किया गया.

patna
भारी बारिश के बाद पटना में जलजमाव का नजारा

'गंगा से पानी लाना मंहगा'
जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि गिले-शिकवे भूलाकर इंद्र बराज का पानी फल्गु नदी में मंगवायें. उन्होंने गंगा नदी से पानी दूसरे जगह ले जाने की बात को अव्यवहारिक बताया. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट भी मंहगा पड़ेगा. वहीं, पूर्व सीएम ने कहा कि विशेषज्ञों ने जो नीतीश कुमार को रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक भी यह संभव नहीं है.

पटना में जलजमाव पर प्रतिक्रिया देते जीतन राम मंझी

'कंट्रोल नहीं हुआ तो महामारी बनेगा डेंगू'
ट्रिपल तलाक और 370 का पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि दोनों चीजें जनता को गुमराह करने के लिए बनाई गई हैं. वहीं, डेंगू पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो पटना और बिहार में महामारी का रुप धारण करेगा.

गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सत्ताधारी दल पर जमकर निशाना साधा है. रविवार को गया स्थित गोदावरी आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान पटना में जलजमाव और बाढ़ के लिए बीजेपी और जदयू को जिम्मेदार ठहराया.

jeetan ram manjhi
पूर्व सीएम जीतन राम मंझी

पूर्व सीएम ने कहा कि पटना में बारिश के बाद जलजमाव के लिए बीजेपी और जदयू दोनों पार्टियां जिम्मेवार है. अगर तैयारी पहले से की गई होती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती. उन्होंने कहा कि इंद्र बराज का लगभग 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिसके कारण पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ गया. वहीं, गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा.

punpun river
पुनपुन नदी

इंद्र बराज के पानी से निकल सकता है सुखाड़ का हल
जीतन राम मांझी ने कहा कि रिहायशी इलाकों में पुनपुन नदी का पानी घुस गया है. लोग अपने घर को छोड़कर बाहर निकल गए. बाढ़ पीड़ितों के सामने खाने-पीने का भी विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके लिए राज्य सरकार दोषी है. मांझी ने कहा कि उन्होंने सीएम रहते हुए इंद्र बराज का पानी नहर के माध्यम से फल्गु नदी में लाने का प्रयास किया. जिसे मोकामा के टाल तक ले जाने की कोशिश थी. अगर ऐसा हो जाता तो सुखाड़ की स्थिति से निपटा जा सकता था. लेकिन उनके हटते ही इस पर अमल नहीं किया गया.

patna
भारी बारिश के बाद पटना में जलजमाव का नजारा

'गंगा से पानी लाना मंहगा'
जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि गिले-शिकवे भूलाकर इंद्र बराज का पानी फल्गु नदी में मंगवायें. उन्होंने गंगा नदी से पानी दूसरे जगह ले जाने की बात को अव्यवहारिक बताया. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट भी मंहगा पड़ेगा. वहीं, पूर्व सीएम ने कहा कि विशेषज्ञों ने जो नीतीश कुमार को रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक भी यह संभव नहीं है.

पटना में जलजमाव पर प्रतिक्रिया देते जीतन राम मंझी

'कंट्रोल नहीं हुआ तो महामारी बनेगा डेंगू'
ट्रिपल तलाक और 370 का पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि दोनों चीजें जनता को गुमराह करने के लिए बनाई गई हैं. वहीं, डेंगू पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो पटना और बिहार में महामारी का रुप धारण करेगा.

Intro:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भाजपा और जदयू पर साधा निशाना,
कहा- पटना में आई बाढ़ के लिए दोनों पार्टियां है जिम्मेवार,
इंद्र बराज का पानी गया के फल्गु और मोकामा टाल तक ले जाने से समस्या का हो सकता था समाधान।


Body:गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज गया शहर के गोदावरी स्थित अपने आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना में बारिश के कारण हुए जलजमाव की स्थिति के लिए भाजपा और जदयू दोनों पार्टियां जिम्मेवार है। अगर पहले से तैयारी की गई होती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने कहा कि पटना के इंद्रराज का लगभग 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे पुनपुन नदी का जलस्तर बढ़ गया। गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा। पुनपुन नदी का जलस्तर रेलवे ट्रैक को छूने लगा। जिस कारण ट्रेनों का परिचालन बंद करना पड़ा। इतना ही नहीं रिहायशी इलाकों में भी नदी का पानी घुस गया। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग अपने घर को छोड़कर बाहर निकल गए। आज उनके समक्ष खाने और पीने की भी विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।।इसके लिए राज्य सरकार दोषी है। उन्होंने कहा कि जब हम मुख्यमंत्री थे, तब हमने ऐसा प्रयास किया था कि इंद्र बराज का पानी नहर के माध्यम से गया के फल्गु नदी में ले जाया जाए और फल्गु नदी के बाद नहर निकालकर मोकामा टाल में ले जाया जाए। ऐसी स्थिति होती तो आज जिन क्षेत्रों में सुखाड़ की स्थिति है। वहां जल स्तर बना रहता। नदियों में पानी रहता और खेतों में लगी फसल को भी उपजाया जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि सारे गिले-शिकवे भुलाकर इंद्राज के पानी को फल्गु नदी में से होते हुए मोकामा टाल तक ले जाए। इससे जो बारिश के कारण जलजमाव की पटना में स्थिति उत्पन्न हुई है। वह नहीं होगी। वहीं उन्होंने कहा कि जहां तक ट्रिपल तलाक और 370 का मामला है हम समझते हैं कि यह दोनों चीजें जनता को गुमराह करने के लिए बनाई गई है।

बाइट- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, गया

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.