ETV Bharat / state

गया पितृपक्ष मेला: सप्तमी के श्राद्ध में दूध से तर्पण करने से पितरों को मिलता है उत्तम लोक

श्वेत वट धनप्रदाता और कटहल का वृक्ष मंद बुद्धिकारक है. मर्कटी (केंवाच) एवं कदम-वृक्ष के लगाने से संतति का क्षय होता है. शीशम, अर्जुन, जयंती, करवीर, बेल तथा पलाश- वृक्षों के आरोपण से स्वर्ग की प्राप्ति होती है.

सप्तमी का श्राद्ध
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 2:59 PM IST

गया: आज पितृपक्ष का नौवां दिन है. आज सप्तमी का श्राद्ध अत्यंत फल देने वाला होता है. इस दिन गया क्षेत्र में सप्तमी तिथि का तीर्थश्राद्ध कर्म कर गज कर्ण तीर्थ में दूध से तर्पण करने से पितृ को उत्तम लोक मिलता है. आज के दिन ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है और शरीर का नाश होता है.

gaya
दूध से तर्पण करने से पितरों को मिलता है उत्तम लोक

भविष्यपुराण में आता है कि अशोक-वृक्ष लगाने से कभी शोक नहीं होता. प्लक्ष (पाकड़) वृक्ष उत्तम स्त्री प्रदान करवाता है और ज्ञानरुपी फल भी देता है. बिल्ववृक्ष दीर्घ आयुष्य प्रदान करता है. जामुन का वृक्ष धन देता है. तेंदू का वृक्ष कुलबुद्धि कराता है. दाडिम (अनार) का वृक्ष स्त्री-सुख प्राप्त कराता है. बकुल पाप-नाशक और यंजुल (तिनिश) बल-बुद्धिप्रद है.

gaya
श्राद्ध करते लोग

इस पक्ष में कौन सा पेड़ लगाने से क्या फल मिलता है:
धातकी (धव) का वृक्ष स्वर्ग प्रदान करता है. वटवृक्ष मोक्षप्रद, आम्रवृक्ष अभीष्ट कामनाप्रद और गुवाक (सुपारी) का वृक्ष सिद्धिप्रद है. वल्वल, मधूक (महुआ) तथा अर्जुन-वृक्ष सब प्रकार का अन्न प्रदान करता है. कदम्ब-वृक्ष से विपुल लक्ष्मी की प्रप्ति होती है. इमली का वृक्ष धर्मदूषक माना गया है. शमी-वृक्ष रोग-नाशक है. केशर से शत्रुओं का विनाश होता है. श्वेत वट धनप्रदाता और कटहल का वृक्ष मंद बुद्धिकारक है. मर्कटी (केंवाच) एवं कदम-वृक्ष के लगाने से संतति का क्षय होता है. शीशम, अर्जुन, जयंती, करवीर, बेल तथा पलाश- वृक्षों के आरोपण से स्वर्ग की प्राप्ति होती है. विधिपूर्वक वृक्ष का रोपण करने से स्वर्ग-सुख प्राप्त होता है और रोपणकर्ता के तीन जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं.

पितृपक्ष में आज है सप्तमी का श्राद्ध

जानिये किन राशि वालों के लिये कैसा रहेगा आज का दिन:

मेष राशि
आज आपका काम मन-मुताबिक होगा. मित्रों के साथ किसी खास विषय पर बातचीत होगी जिससे आपको फायदा हो सकता है. किसी भी काम को करने में मन अधिक लगेगा. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. आपको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आज खुद को शांत बनाये रखें. कई तरह के अनुभव आपको मिल सकते हैं. कारोबार में सफलता मिल सकती है. रचनात्मक काम आपके दिमाग में आ सकता है. जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, खुशियां मिलाती रहेंगी.

वृष राशि
आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे. आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा. इंजीनियर अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे. किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा. प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद है. अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी. सोचे हुए सभी काम समय पर पूरे होंगे. आपके आत्मविश्ववास में बढ़ोतरी होगी.

मिथुन राशि
आज थोड़ी मेहनत से बड़ा मुनाफा मिल सकता है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. रूका हुआ काम शुरू करने से फायदा हो सकता है. कंप्यूटर स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है. आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही बढ़िया नतीजा मिलेगा. कुछ स्थितियां आपके फेवर में होंगी. खास काम पूरे होंगे. किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा. गाय को रोटी खिलाएं, रिश्ते मधुर होंगे.

gaya
आज है सप्तमी का श्राद्ध

कर्क राशि
आज आपका दिन सामान्य रहेगा. अधिकारियों के साथ आपको अपने व्यवहार में थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए. धन लाभ के नए सोर्स नजर आ सकते हैं. परिवार के किसी काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. किसी ऐसे पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में बड़े फायदे हो सकते हैं. दिनभर के कामों से आलस्य महसूस हो सकता है. बहुत हद तक आप व्यस्त हो सकते हैं. फालतू- विवाद भी सामने आ सकते हैं. आपको उनसे बचना चाहिए. सूर्यदेव को नमस्कार करें, घर के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी.

सिंह राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. किसी भी काम को शुरूआत करने से पहले जीवनसाथी से राय- मशविरा कर लेना अच्छा रहेगा. आप कही लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. कुछ मामलों में आप अपनी बातों पर कॉन्फिडेंट नहीं रह पायेंगे. आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है. स्टूडेंट्स को आज कड़ी मेहनत करने की जरुरत है. कोई नया दोस्त बन सकता है. किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. जरूरतमंदों के बीच तेल दान करें, आपकी परेशानी दूर होगी.

कन्या राशि
आज आपका मन आध्यात्म में अधिक रहेगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे. ऑफिस में काम को लेकर आपकी तारीफ होगी. विवाहितों के लिए आज का दिन काफी अच्छा है. रचनात्मक काम से आपको धन लाभ होगा. स्वास्थ्य फिट रहेगा. किसी काम में किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार के साथ बेहतर समय बितायेंगे. जरुरतमंद को भोजन करायें, आपका दिन मंगलमय होगा.

तुला राशि
आपका दिन अनुकूल रहेगा. जरूरतमंद मित्रों की तरफ आप मदद का हाथ बढ़ायेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. छात्रों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. सारे काम अपनी इच्छा के अनुसार होने में परेशानी आ सकती है. बेहतर भविष्य के लिए नये कदम उठा सकते हैं. किसी काम में अनुमान से ज्यादा मेहनत और समय लग सकता है. मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपकी सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी.

वृश्चिक राशि
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा. ऑफिस में बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आमदनी में इजाफा होने के आसार नजर आ रहे हैं. पूरे दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज विदेश दौरे के चांस बन रहे हैं. जीवनसाथी के साथ हील स्टेशन घूमने की प्लांनिग कर सकते हैं. घर परिवार का वातावरण शांतिदायक रहेगा. आध्यात्मिकता की ओर आपका रुझान रहेगा. चिड़ियों को दाना खिलाएं, जीवन में सभी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.

धनु राशि
आज आप परिवार वालों के साथ बेहतर समय बिताएंगे. इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उनकी आज तरक्की का योग बन रहा है. किसी बड़े बुजुर्ग की मदद करने से आप मन में राहत महसूस करेंगे. आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे. आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा. करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे. माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपके सभी काम समय से पूर होंगे.

मकर राशि
आपका दिन मिला-जुला रहेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में अड़चने आ सकती हैं. आप थोड़ी थकान महसूस कर सकते हैं. आप काम के प्रति पॉजिटिव नजरिया रखेंगे. उससे सब काम अच्छे से पूरा हो जाएगा. कामकाज की अधिकता सेहत पर असर डाल सकती है. ऑफिस के काम में सीनियर्स से मदद मिलेगी. कई महीने से रूका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. किसी रिश्तेदार के आने की खुशी में घर का माहौल पार्टी जैसा बना रहेगा. हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं, स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.

कुंभ राशि
आज आपका दिन शानदार रहेगा. लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा. इस राशि के हाई एजुकेशन पाने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन अनुकूल है. बच्चों की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा. रोजमर्रा के कामों से फायदा होगा. कारोबार में रूका हुआ पैसा वापस मिलेगा. नियमित कामकाज में आपका मन लगेगा. नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक होगी. ॐ नम: शिवाय - मंत्र का 11 बार जप करें, धन लाभ के अवसर मिलेंगे.

मीन राशि
आज के दिन आपके लिये अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे ऑफर्स आने के योग बन रहे हैं. घर में खुशी का माहौल बनेगा. संतान पक्ष से आज आपको खुशी मिल सकती है. आप अपनी बेहतर सोच से हालात को संभालने में सफल रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बढ़िया रहेगा. व्यापार में मुनाफा हो सकता है. ऑफिस में किसी सहकर्मी से आपकी दोस्ती हो सकती है. कान्हा जी को मिश्री का भोग लगाएं, दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे.

गया: आज पितृपक्ष का नौवां दिन है. आज सप्तमी का श्राद्ध अत्यंत फल देने वाला होता है. इस दिन गया क्षेत्र में सप्तमी तिथि का तीर्थश्राद्ध कर्म कर गज कर्ण तीर्थ में दूध से तर्पण करने से पितृ को उत्तम लोक मिलता है. आज के दिन ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है और शरीर का नाश होता है.

gaya
दूध से तर्पण करने से पितरों को मिलता है उत्तम लोक

भविष्यपुराण में आता है कि अशोक-वृक्ष लगाने से कभी शोक नहीं होता. प्लक्ष (पाकड़) वृक्ष उत्तम स्त्री प्रदान करवाता है और ज्ञानरुपी फल भी देता है. बिल्ववृक्ष दीर्घ आयुष्य प्रदान करता है. जामुन का वृक्ष धन देता है. तेंदू का वृक्ष कुलबुद्धि कराता है. दाडिम (अनार) का वृक्ष स्त्री-सुख प्राप्त कराता है. बकुल पाप-नाशक और यंजुल (तिनिश) बल-बुद्धिप्रद है.

gaya
श्राद्ध करते लोग

इस पक्ष में कौन सा पेड़ लगाने से क्या फल मिलता है:
धातकी (धव) का वृक्ष स्वर्ग प्रदान करता है. वटवृक्ष मोक्षप्रद, आम्रवृक्ष अभीष्ट कामनाप्रद और गुवाक (सुपारी) का वृक्ष सिद्धिप्रद है. वल्वल, मधूक (महुआ) तथा अर्जुन-वृक्ष सब प्रकार का अन्न प्रदान करता है. कदम्ब-वृक्ष से विपुल लक्ष्मी की प्रप्ति होती है. इमली का वृक्ष धर्मदूषक माना गया है. शमी-वृक्ष रोग-नाशक है. केशर से शत्रुओं का विनाश होता है. श्वेत वट धनप्रदाता और कटहल का वृक्ष मंद बुद्धिकारक है. मर्कटी (केंवाच) एवं कदम-वृक्ष के लगाने से संतति का क्षय होता है. शीशम, अर्जुन, जयंती, करवीर, बेल तथा पलाश- वृक्षों के आरोपण से स्वर्ग की प्राप्ति होती है. विधिपूर्वक वृक्ष का रोपण करने से स्वर्ग-सुख प्राप्त होता है और रोपणकर्ता के तीन जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं.

पितृपक्ष में आज है सप्तमी का श्राद्ध

जानिये किन राशि वालों के लिये कैसा रहेगा आज का दिन:

मेष राशि
आज आपका काम मन-मुताबिक होगा. मित्रों के साथ किसी खास विषय पर बातचीत होगी जिससे आपको फायदा हो सकता है. किसी भी काम को करने में मन अधिक लगेगा. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. आपको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आज खुद को शांत बनाये रखें. कई तरह के अनुभव आपको मिल सकते हैं. कारोबार में सफलता मिल सकती है. रचनात्मक काम आपके दिमाग में आ सकता है. जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, खुशियां मिलाती रहेंगी.

वृष राशि
आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे. आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा. इंजीनियर अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे. किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा. प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद है. अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी. सोचे हुए सभी काम समय पर पूरे होंगे. आपके आत्मविश्ववास में बढ़ोतरी होगी.

मिथुन राशि
आज थोड़ी मेहनत से बड़ा मुनाफा मिल सकता है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. रूका हुआ काम शुरू करने से फायदा हो सकता है. कंप्यूटर स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है. आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही बढ़िया नतीजा मिलेगा. कुछ स्थितियां आपके फेवर में होंगी. खास काम पूरे होंगे. किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा. गाय को रोटी खिलाएं, रिश्ते मधुर होंगे.

gaya
आज है सप्तमी का श्राद्ध

कर्क राशि
आज आपका दिन सामान्य रहेगा. अधिकारियों के साथ आपको अपने व्यवहार में थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए. धन लाभ के नए सोर्स नजर आ सकते हैं. परिवार के किसी काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. किसी ऐसे पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में बड़े फायदे हो सकते हैं. दिनभर के कामों से आलस्य महसूस हो सकता है. बहुत हद तक आप व्यस्त हो सकते हैं. फालतू- विवाद भी सामने आ सकते हैं. आपको उनसे बचना चाहिए. सूर्यदेव को नमस्कार करें, घर के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी.

सिंह राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. किसी भी काम को शुरूआत करने से पहले जीवनसाथी से राय- मशविरा कर लेना अच्छा रहेगा. आप कही लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. कुछ मामलों में आप अपनी बातों पर कॉन्फिडेंट नहीं रह पायेंगे. आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है. स्टूडेंट्स को आज कड़ी मेहनत करने की जरुरत है. कोई नया दोस्त बन सकता है. किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. जरूरतमंदों के बीच तेल दान करें, आपकी परेशानी दूर होगी.

कन्या राशि
आज आपका मन आध्यात्म में अधिक रहेगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे. ऑफिस में काम को लेकर आपकी तारीफ होगी. विवाहितों के लिए आज का दिन काफी अच्छा है. रचनात्मक काम से आपको धन लाभ होगा. स्वास्थ्य फिट रहेगा. किसी काम में किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार के साथ बेहतर समय बितायेंगे. जरुरतमंद को भोजन करायें, आपका दिन मंगलमय होगा.

तुला राशि
आपका दिन अनुकूल रहेगा. जरूरतमंद मित्रों की तरफ आप मदद का हाथ बढ़ायेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. छात्रों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. सारे काम अपनी इच्छा के अनुसार होने में परेशानी आ सकती है. बेहतर भविष्य के लिए नये कदम उठा सकते हैं. किसी काम में अनुमान से ज्यादा मेहनत और समय लग सकता है. मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपकी सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी.

वृश्चिक राशि
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा. ऑफिस में बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आमदनी में इजाफा होने के आसार नजर आ रहे हैं. पूरे दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज विदेश दौरे के चांस बन रहे हैं. जीवनसाथी के साथ हील स्टेशन घूमने की प्लांनिग कर सकते हैं. घर परिवार का वातावरण शांतिदायक रहेगा. आध्यात्मिकता की ओर आपका रुझान रहेगा. चिड़ियों को दाना खिलाएं, जीवन में सभी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा.

धनु राशि
आज आप परिवार वालों के साथ बेहतर समय बिताएंगे. इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उनकी आज तरक्की का योग बन रहा है. किसी बड़े बुजुर्ग की मदद करने से आप मन में राहत महसूस करेंगे. आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे. आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा. करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे. माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपके सभी काम समय से पूर होंगे.

मकर राशि
आपका दिन मिला-जुला रहेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में अड़चने आ सकती हैं. आप थोड़ी थकान महसूस कर सकते हैं. आप काम के प्रति पॉजिटिव नजरिया रखेंगे. उससे सब काम अच्छे से पूरा हो जाएगा. कामकाज की अधिकता सेहत पर असर डाल सकती है. ऑफिस के काम में सीनियर्स से मदद मिलेगी. कई महीने से रूका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. किसी रिश्तेदार के आने की खुशी में घर का माहौल पार्टी जैसा बना रहेगा. हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं, स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.

कुंभ राशि
आज आपका दिन शानदार रहेगा. लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा. इस राशि के हाई एजुकेशन पाने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन अनुकूल है. बच्चों की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा. रोजमर्रा के कामों से फायदा होगा. कारोबार में रूका हुआ पैसा वापस मिलेगा. नियमित कामकाज में आपका मन लगेगा. नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक होगी. ॐ नम: शिवाय - मंत्र का 11 बार जप करें, धन लाभ के अवसर मिलेंगे.

मीन राशि
आज के दिन आपके लिये अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे ऑफर्स आने के योग बन रहे हैं. घर में खुशी का माहौल बनेगा. संतान पक्ष से आज आपको खुशी मिल सकती है. आप अपनी बेहतर सोच से हालात को संभालने में सफल रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बढ़िया रहेगा. व्यापार में मुनाफा हो सकता है. ऑफिस में किसी सहकर्मी से आपकी दोस्ती हो सकती है. कान्हा जी को मिश्री का भोग लगाएं, दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे.

Intro:आज सप्तमी का श्राद्ध अत्यंत फ़ल देने वाला होता है। इस दिन गया क्षेत्र में सप्तमी तिथि का तीर्थश्राद्ध कर्म कर गज कर्ण तीर्थ में दूध से तर्पण करने से पितृ को उत्तम लोक मिलता है।

आज के दिन ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।Body:इस पक्ष में कौन सा वृक्ष लगाने से क्या फल मिलता है

भविष्यपुराण में आता हैं कि अशोक-वृक्ष लगाने से कभी शोक नहीं होता, प्लक्ष (पाकड़) वृक्ष उत्तम स्त्री प्रदान करवाता है ज्ञानरुपी फल भी देता हैं | बिल्ववृक्ष दीर्घ आयुष्य प्रदान करता है | जामुन का वृक्ष धन देता है, तेंदू का वृक्ष कुलबुद्धि कराता है | दाडिम (अनार) का वृक्ष स्त्री-सुख प्राप्त कराता है | बकुल पाप-नाशक, यंजुल (तिनिश) बल-बुद्धिप्रद है | धातकी (धव) स्वर्ग प्रदान करता हैं | वटवृक्ष मोक्षप्रद, आम्रवृक्ष अभीष्ट कामनाप्रद और गुवाक (सुपारी) का वृक्ष सिद्धिप्रद है | वल्वल, मधूक (महुआ) तथा अर्जुन-वृक्ष सब प्रकार का अन्न प्रदान करता है | कदम्ब-वृक्ष से विपुल लक्ष्मी की प्रप्ति होती है | तिन्तिडी )इमली) का वृक्ष धर्मदूषक माना गया है | शमी-वृक्ष रोग-नाशक है | केशर से शत्रुओं का विनाश होता है | श्वेत वट धनप्रदाता पनस (कटहल)वृक्ष मंद बुद्धिकारक है | मर्कटी (केंवाच)एवं कदम-वृक्ष के लगाने से संतति का क्षय होता है |

शीशम, अर्जुन, जयंती, करवीर, बेल तथा पलाश- वृक्षों के आरोपण से स्वर्ग की प्राप्ति होती है | विधिपूर्वक वृक्ष का रोपण करने से स्वर्ग-सुख प्राप्त होता है और रोपणकर्ता के तीन जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं |

व्यतिपात योग
व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।

वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।

व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुए नाराज हुए उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नहीं दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नहीं थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसू बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।

विशेष - 21 सितम्बर 2019 शनिवार को रात्रि 09:59 से 22 सितम्बर, रविवार को रात्रि 08:27 तक व्यतिपात योग है।

मेष राशि

आज आपका काम मन-मुताबिक होगा। मित्रों के साथ किसी खास विषय पर बातचीत होगी, जिससे आपको फायदा हो सकता है। किसी भी काम को करने में मन अधिक लगेगा। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। आपको कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आज खुद  को शांत बनाये रखेंगे। कई तरह के अनुभव आपको मिल सकते हैं । कारोबार में सफलता मिल सकती है।  रचनात्मक काम आपके दिमाग में आ सकता है। जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, खुशियाँ मिलाती रहेंगी।

वृष राशि

आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे। आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा। इस राशि के इंजीनियर अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे। किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद है। अधिकारियों से खास मामलों पर बातचीत होगी| सोचे हुए सभी काम समय पर पूरे होंगे। आपके आत्मविश्ववास में बढ़ोतरी होगी।

मिथुन राशि

आज थोड़ी मेहनत से बड़ा मुनाफा मिल सकता है। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। रूका हुआ काम शुरू करने से फायदा हो सकता है। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम का प्रोग्राम बन सकता है। इस राशि के कंप्यूटर स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतने ही बढ़िया नतीजे भी मिलेंगे। कुछ स्थितियां आपके फेवर में होंगी। खास काम पूरे होंगे। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा। गाय को रोटी खिलाएं, रिश्ते मधुर होंगे।

कर्क राशि

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। अधिकारियों के साथ आपको अपने व्यवहार में थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए। धन लाभ के नए सोर्स नजर आ सकते हैं। आपको परिवार के
किसी काम से यात्रा करना पड़ सकता है। किसी ऐसे पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में बड़े फायदे हो सकते हैं। दिनभर के कामों से आलस्य महसूस हो सकता है। बहुत हद तक आप व्यस्त हो सकते हैं। फालतू- विवाद भी सामने आ सकते हैं। आपको उनसे बचना चाहिए। सूर्यदेव को नमस्कार करें, घर के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी।

सिंह राशि

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। किसी भी काम को शुरूआत करने से पहले जीवनसाथी से राय- मशविरा कर लेने से अच्छा रहेगा। आप कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। कुछ मामलों में आप अपनी बातों पर कॉन्फिडेंट नहीं रह पायेंगे। आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है। इस राशि के स्टूडेंट्स को आज कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। कोई नया दोस्त बन सकता है। किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से मदद मिल सकता है। जरूरतमंदों के बीच तेल दान करें, आपकी परेशानी दूर होगी।

कन्या राशि

आज आपका मन आध्यात्म में अधिक रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे। ऑफिस में काम को लेकर आपकी तारीफ़ होगी
| इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन काफी अच्छा है। रचनात्मक काम से आपको धन लाभ होगा। स्वास्थ्य फिट रहेगा। अपने ही लोगों का साथ मिलेगा। किसी काम में किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ बेहतर समय बितायेंगे। जरुरतमंद को भोजन करायें, आपका दिन मंगलमय होगा।

तुला राशि

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। इस राशि के लवमेट वालों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। जरूरतमंद मित्रों की तरफ आप मदद का हाथ बढ़ायेंगे। आज आपकी  आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। छात्रों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। सारे काम अपनी इच्छा के अनुसार होने में परेशानी आ सकती है। बेहतर भविष्य के  लिए नये कदम उठा सकते हैं। किसी काम में अनुमान से ज्यादा ही मेहनत और समय लग सकता है। माँ दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपकी सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी।

वृश्चिक राशि

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आज ऑफिस में बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आमदनी में इज़ाफ़ा होने के आसार नज़र आ रहे हैं। पूरे दिन खुद को तरोताज़ा महसूस करेंगे। इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज विदेश दौरे के चांस बन रहे हैं। जीवनसाथी के साथ हील स्टेशन घूमने की प्लांनिग कर सकते हैं| घर परिवार का वातावरण शांतिदायक रहेगा। आध्यात्मिकता की ओर आपका रुझान रहेगा। चिड़ियों को दाना खिलाएं, जीवन में सभी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।


धनु राशि

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज आप परिवार वालों के साथ बेहतर समय बिताएंगे। इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उन्हें आज तरक्की का योग बन रहा है । किसी बड़े बुजुर्ग की मदद करने से आप मन में राहत महसूस करेंगे। आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा। कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे।आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा। करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपके सभी काम समय से पूर होंगे।

मकर राशि

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में अड़चने आ सकती हैं। आप थोड़ी थकान महसूस कर सकते हैं। आप काम के प्रति पॉजिटिव नजरिया रखेंगे, उससे सब काम अच्छे से पूरा हो जाएगा| कामकाज की अधिकता सेहत पर असर डाल सकती है। ऑफिस के काम में सीनियर्स से मदद मिलेगी । कई महीने से रूका हुआ पैसावापस मिल सकता है। किसी रिश्तेदार के आने की खुशी में घर का माहौल पार्टी जैसा बना रहेगा। हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं, स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

कुंभ राशि

आज आपका दिन शानदार रहेगा। लोगों का विश्वास आप पर बना रहेगा। इस राशि के हाई एजुकेशन पाने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन अनुकूल
है। बच्चों की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम रहेगा। रोजमर्रा के कामों से फायदा होगा। कारोबार में रूका हुआ पैसा वापस मिलेगा। नियमित कामकाज में आपका मन लगेगा। नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक होगी। ॐ नम: शिवाय  - मंत्र का 11 बार जप करें, धन लाभ के अवसर मिलेंगे।

मीन राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे ऑफर्स आने के योग बन रहे हैं। घर में खुशी का माहौल बनेगा। संतान पक्ष से आज आपको
खुशी मिल सकती है। आप अपनी बेहतर सोच से हालात को संभालने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी के साथ आज आपका तालमेल बढ़िया रहेगा। आपको व्यापार में मुनाफा हो सकता है। ऑफिस में किसी सहकर्मी से आपकी दोस्ती हो सकती है। कान्हा जी को मिश्री का भोग लगाएं, दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.