गया (इमामगंज): पंचायत में बेहतरीन काम करने पर पंचायती राज विभाग भारत सरकार की तरफ से इमामगंज पंचायत समिति को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार मिला है. इसमें 25 लाख का चेक और प्रशस्ति पत्र शामिल है. पुरस्कार मिलने पर सभी लोग इमामगंज पंचायत को उत्कृष्ट कार्य करने पर बधाई द रहे हैं.
विकास कार्यों के लिए मिला पुरस्कार
भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार इमामगंज पंचायत समिति को मिलने पर प्रखंड प्रमुख कलावती देवी बहुत खुश हैं. यह पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2019-20 में पंचायत समिति के प्रयासों से पंचायत में किये गए विकास कार्यों के लिए मिला है.
ये भी पढ़ें- पटना के 15 अस्पतालों में त्राहिमाम, एक से तीन घंटे का बचा ऑक्सीजन
ईमानदारी का फल
इस संबंध में प्रखंड प्रमुख कलावती देवी ने बताया की पंचायत समिति को 25 लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र देकर सरकार ने पुरस्कृत किया है. प्रखंड में बेहतर कार्य करने पर यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. मेहनत और ईमानदारी से किया गया कार्य का फल जरूर मिलता है. हमलोगों के द्वारा किये गये कार्य को पंचायती राज मंत्रालय ने परखा और इमामगंज प्रखंड को यह गौरव प्राप्त हुआ.