ETV Bharat / state

गया: मजदूर और छात्रों की वापसी का सिलसिला जारी, स्टेशन पर अधिकारियों ने की उच्च स्तरीय बैठक - डीएम अभिषेक सिंह

जिला परिवहन अधिकारी जनार्दन प्रसाद ने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए उन्हें प्रखंड स्तर तक ले जाने हेतु बसों की व्यवस्था की जा रही है. प्रखंड स्तर पर ही क्वारेंटाइन सेंटर बनाया बनाया गया है.

स्टेशन पर अधिकारियों ने की उच्च स्तरीय बैठक
स्टेशन पर अधिकारियों ने की उच्च स्तरीय बैठक
author img

By

Published : May 2, 2020, 7:02 PM IST

गया: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस बिहार लाने की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में शनिवार को गया रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासनिक अधिकारी और रेलवे प्रशासनिक अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी जनार्दन कुमार, रेल पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार, स्टेशन डायरेक्टर जेपी भारती, डॉ. विश्व विजय सिंह मौजूद रहे.

मजदूरों और छात्रों को वापस लाने की कवायद
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि रेलवे की ओर से बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस लाने की कवायद की जा रही है. ट्रेन से श्रमिकों को पटना लाया गया है और ऐसे श्रमिक जो गया के हैं, उनके गया आने पर उन्हें संबंधित प्रखंड में भेजा जाएगा. जहां क्वारेंटाइन सेंटर में उनकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि बोधगया के निगमा मोनेस्ट्री में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. संबंधित क्षेत्र के मजदूरो की यहां जांच करने के बाद ही उन्हें उनके घर भेजा जाएगा. साथ ही कहा कि इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ट्रेनों से छात्र और मजदूर गया जंक्शन भी आ सकते हैं.

gaya
स्टेशन पर अधिकारियों ने की उच्च स्तरीय बैठक

'बसों की व्यवस्था की जा रही'
वहीं, इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. जो लोग बाहर से आएंगे उन्हें सुरक्षा के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके घर भेजा जाएगा. इसके लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है. जिला परिवहन अधिकारी जनार्दन प्रसाद ने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए उन्हें प्रखंड स्तर तक ले जाने हेतु बसों की व्यवस्था की जा रही है. प्रखंड स्तर पर ही क्वारेंटाइन सेंटर बनाया बनाया गया है. जहां उनकी नियमित जांच करने के बाद ही बस से उन्हें घर तक वापस ले जाया जाएगा. किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है.

गया: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस बिहार लाने की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में शनिवार को गया रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासनिक अधिकारी और रेलवे प्रशासनिक अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी जनार्दन कुमार, रेल पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार, स्टेशन डायरेक्टर जेपी भारती, डॉ. विश्व विजय सिंह मौजूद रहे.

मजदूरों और छात्रों को वापस लाने की कवायद
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि रेलवे की ओर से बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस लाने की कवायद की जा रही है. ट्रेन से श्रमिकों को पटना लाया गया है और ऐसे श्रमिक जो गया के हैं, उनके गया आने पर उन्हें संबंधित प्रखंड में भेजा जाएगा. जहां क्वारेंटाइन सेंटर में उनकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि बोधगया के निगमा मोनेस्ट्री में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. संबंधित क्षेत्र के मजदूरो की यहां जांच करने के बाद ही उन्हें उनके घर भेजा जाएगा. साथ ही कहा कि इस बात की भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ट्रेनों से छात्र और मजदूर गया जंक्शन भी आ सकते हैं.

gaya
स्टेशन पर अधिकारियों ने की उच्च स्तरीय बैठक

'बसों की व्यवस्था की जा रही'
वहीं, इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. जो लोग बाहर से आएंगे उन्हें सुरक्षा के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके घर भेजा जाएगा. इसके लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है. जिला परिवहन अधिकारी जनार्दन प्रसाद ने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए उन्हें प्रखंड स्तर तक ले जाने हेतु बसों की व्यवस्था की जा रही है. प्रखंड स्तर पर ही क्वारेंटाइन सेंटर बनाया बनाया गया है. जहां उनकी नियमित जांच करने के बाद ही बस से उन्हें घर तक वापस ले जाया जाएगा. किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.