गया: बिहार के गया शहर के प्रसिद्ध मां मंगला गौरी शक्तिपीठ प्रांगण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना से पीड़ित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये विशेष पूजा-अर्चना की गई. ये पूजा और हवन (Havan Puja For Better Health Of CM) जनता दल यूनाइटेड के नेता डॉ. चन्दन यादव के नेतृत्व में किया गया. धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन पूजा, JDU प्रवक्ता ने कहा- ईश्वर करे वो जल्द स्वस्थ हों
इस मौके पर जदयू नेता डॉ. चंदन यादव ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. जिससे पूरा देश बहुत मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के भयावह रूप को भारत ने एकजुटता से हराने का काम किया है, लेकिन इधर कुछ दिनों से कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है. इसके चपेट में बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित अन्य कई मंत्री, देश और राज्य के कई लोग आ गए हैं. सभी के स्वास्थ्य लाभ के लिए मां मंगला गौरी शक्तिपीठ में विधिवत पूजा-अर्चना और हवन किया गया है.
जदयू नेता ने कहा कि वे सभी से विनम्र निवेदन करते हैं कि सरकार के आदेशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग टीका लेकर कोरोना महामारी से बच सकें. इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. फ्रंटलाइन वर्करों को अब बूस्टर डोज दी जा रही है. सरकार जनता के प्रति पूरी तरह गंभीर है.
कार्यक्रम में जदयू नेता आकाश चंद्रवंशी, राजू पाठक, राकेश कुमार, पंकज यादव, कुन्दन यादव, सागर यादव, मिथिलेश यादव, अजय यादव, अनूप यादव, प्रणय चंद्रवंशी, चेतन कुमार, राजेश सिंह, अजीत चरण पहाडी, अजीत यादव, राजीव यादव, पिंटू यादव, खुशवंत सिंह, सौरव कुमार, धीरेन्द्र यादव, रोहित कुशवाहा, राहुल कुमार अनूप, सुनील यादव, राजू यादव, आकाश गिरी सहित कई लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार की कुशलता के लिए हवन पूजा, JDU नेताओं ने कहा- ईश्वर करे कि CM जल्द स्वस्थ हों
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP