ETV Bharat / state

जब प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, मुकम्मल हुई मोहब्बत-ए-इश्क की ये दास्तां - gaya news

अपनी लव स्टोरी बताते हुए सुमित और अंजलि कहते हैं कि दोनों की पहली बार मुलाकात 25 दिसंबर को पटना में हुई थी. उसके बाद 31 मार्च को दोनों ने जहानाबाद में मुलाकात की. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे.

दंपति
दंपति
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 5:22 PM IST

गया: प्यार-मोहब्बत के दौरान लड़की और लड़के के परिजनों का विरोध और मारपीट के कई मामले हर रोज सामने आते हैं. इन मामलों में कभी लड़की तो कभी लड़के के परिजन दोनों की मोहब्बत का विरोध करते हैं. लेकिन गया में जो कुछ हुआ, वो जिले के लिए मोहब्बत-ए-मिसाल के पन्नों में दर्ज हो गया. दरअलस यहां अपने प्रेमी से मिलने आयी लड़की की शादी दोनों की रजामंदी के बाद करा दी गई.

मामला गया के इमामगंज प्रखंड के विश्रामपुर गांव का है. यहां, सुमित कुमार और अरवल जिले के किंजर में रहने वाली अंजलि कुमारी एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों कई महीनों से फोन पर बातें करते थे. वहीं, इस दौरान दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों ने साथ जीने और मरने की कसम खाईं और वादे किये.

क्या बोले नव दंपति

करा दी गई शादी...
अपनी लव स्टोरी बताते हुए सुमित और अंजलि कहते हैं कि दोनों की पहली बार मुलाकात 25 दिसंबर को पटना में हुई थी. उसके बाद 31 मार्च को दोनों ने जहानाबाद में मुलाकात की. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. इसके चलते अंजलि एक बार फिर सुमित से मिलने उसके घर आ पहुंची. यहां आने के बाद सुमित के परिजनों ने दोनों की शादी कराने की बात कही. लड़की के घर वालों से बात की गई और दोनों की शादी करा दी गई.

इस बाबत गांव के मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू सिंह ने बताया कि गांव स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी पूरे परिवार और गांव के लोगों की उपस्थिति में कराई गई. दोनों परिवारों ने वर-वधू को शुभकामनाएं दीं. इसके बाद वर-वधू को बड़े ही धूमधाम से ढोल-बाजे और फूलों से सजी गाड़ी के साथ घर भेजा गया. लड़के पक्ष के लोग पूरे रीति रिवाज के साथ गृह प्रवेश कराया.

  • मुकम्मल प्यार की दास्तां कम ही सुनने को मिलती है. इस शादी को होते देख कई लोग भावुक दिखाई दिए. इस संबंध में अंजली के चाचा अरविंद सिंह और मां सुनीता सिंह ने बताया कि दोनों परिवार के आपसी बातचीत के बाद दोनों परिणय सूत्र में बंधे.

गया: प्यार-मोहब्बत के दौरान लड़की और लड़के के परिजनों का विरोध और मारपीट के कई मामले हर रोज सामने आते हैं. इन मामलों में कभी लड़की तो कभी लड़के के परिजन दोनों की मोहब्बत का विरोध करते हैं. लेकिन गया में जो कुछ हुआ, वो जिले के लिए मोहब्बत-ए-मिसाल के पन्नों में दर्ज हो गया. दरअलस यहां अपने प्रेमी से मिलने आयी लड़की की शादी दोनों की रजामंदी के बाद करा दी गई.

मामला गया के इमामगंज प्रखंड के विश्रामपुर गांव का है. यहां, सुमित कुमार और अरवल जिले के किंजर में रहने वाली अंजलि कुमारी एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों कई महीनों से फोन पर बातें करते थे. वहीं, इस दौरान दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों ने साथ जीने और मरने की कसम खाईं और वादे किये.

क्या बोले नव दंपति

करा दी गई शादी...
अपनी लव स्टोरी बताते हुए सुमित और अंजलि कहते हैं कि दोनों की पहली बार मुलाकात 25 दिसंबर को पटना में हुई थी. उसके बाद 31 मार्च को दोनों ने जहानाबाद में मुलाकात की. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. इसके चलते अंजलि एक बार फिर सुमित से मिलने उसके घर आ पहुंची. यहां आने के बाद सुमित के परिजनों ने दोनों की शादी कराने की बात कही. लड़की के घर वालों से बात की गई और दोनों की शादी करा दी गई.

इस बाबत गांव के मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू सिंह ने बताया कि गांव स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी पूरे परिवार और गांव के लोगों की उपस्थिति में कराई गई. दोनों परिवारों ने वर-वधू को शुभकामनाएं दीं. इसके बाद वर-वधू को बड़े ही धूमधाम से ढोल-बाजे और फूलों से सजी गाड़ी के साथ घर भेजा गया. लड़के पक्ष के लोग पूरे रीति रिवाज के साथ गृह प्रवेश कराया.

  • मुकम्मल प्यार की दास्तां कम ही सुनने को मिलती है. इस शादी को होते देख कई लोग भावुक दिखाई दिए. इस संबंध में अंजली के चाचा अरविंद सिंह और मां सुनीता सिंह ने बताया कि दोनों परिवार के आपसी बातचीत के बाद दोनों परिणय सूत्र में बंधे.
Intro:इतिहास के पन्नों में प्यार की अनेकों कहानी दर्ज है ऐसे ही एक प्यार का सफल कहानी गया जिला में दर्ज हुआ है, जहानाबाद जिला के रहनेवाली लड़की गया जिला के सुदूर गांव में रहनेवाला अपने प्रेमी के घर पहुँच गयी। जब परिजनों को पता चला तो दोनों पक्षो ने आपसी सहमति से शादी करवा दिया।Body:प्रेमी के बहन के शादी में गया के इमामगंज पहुंची थी प्रेमिका,दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के पता चलते ही आपसी सहमति से दोनों को विवाह के बंधन में बांध दिया।

गया जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के विश्रामपुर गांव में प्यार के सफल कहानी सच होते दिखी। जहां दोनों के परिवारों की आपसी सहमति से प्रेमी और प्रेमीका दोनों दहेज प्रथा के बंधन को तोड़ते हुए विश्रामपुर गांव के सुमित और अरवल जिले के किंजर गांव की अंजली ने शादी रचा ली।

इमामगंज प्रखंड के विश्रामपुर गांव निवासी स्व. हरिद्वार सिंह के सुपत्र सुमित कुमार के साथ अरवल जिले के किंजर के रहनेवाले विपुल सिंह की सुपत्री दोनों के बीच तीन साल पहले एक गृह प्रवेश में दोनों का मुलाकात हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत से करते करते प्यार में बदल गए और फिर दोनों ने एक दूसरे से मिलने का मन बनाया, जिसके बाद पहली बार मुलाकात 25 दिसंबर को पटना में दोनों ने किया था और उसके बाद 31 मार्च को दोनों ने जहानाबाद में मुलाकात किया था और उस मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूजे के साथ रहने का कसम खा लिया था।

वंही इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू सिंह ने बताया कि विश्रामपुर गांव स्थित शिव मंदिर में प्रेमी और प्रेमीका दोनों दोस्त सुमित और अंजलि कुमारी पुरे परिवारों और पुरे गांव के लोगों की उपस्थिति में शादी रचा ली। दोनों तरफ के परिवारों ने वर-वधू को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वर-वधू को बड़े ही धूमधाम से ढोल-बाजे और फूलों से सजी गाड़ी के साथ घर भेजा गया। लड़के पक्ष के लोग पूरे रीति रिवाज के साथ गृह प्रवेश कराया।

प्यार के सफलता कम लोगो को मिलती है इस सफल कहानी को सच होते देख हर कोई शादी समारोह में आए लोग भी भावूक हो गए।

वंही इस संबंध में अंजली के चाचा अरविंद सिंह और माँ सुनीता सिंह ने बताया की दोनों परिवार के आपसी बातचीत के बाद दोनों का शादी करा दिया गया है जिसमें दोनों परिवार के लोग खुश है ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.