गया: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने विष्णुपद मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पिंड को विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में स्थित विष्णु चरण पर अर्पित किया. इसके बाद मोक्षदायिनी फल्गु नदी में तर्पण कर्मकांड किया.
अपने पितरों का किया पिंडदान
स्थानीय पंडा ने पिंडादान की पूरी प्रक्रिया को धार्मिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया. इसके बाद हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अपने माता-पिता और पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने गया आए हैं. साथ ही अपने पुत्र जिसका निधन हो गया था, उसकी मोक्ष की प्राप्ति के लिए भी पिंडदान कर रहे हैं.
गया आकर अच्छा लगा- राज्यपाल
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि गया आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. जिला प्रशासन की तरफ से यहां अच्छी व्यवस्था की गई है. गया में उन्हें काफी साफ और स्वच्छ वातावरण देखने को मिला. इसके लिए यहां के लोग सराहनीय है. उन्होंने कहा कि गयाजी के लोग भक्ति भाव से पिंडदानियों की सेवा में लगे हुए हैं. यहां के लोग काफी कर्मठ हैं, हम इनकी भक्ति के लिए धन्यवाद देते हैं.
महाबोधि मंदिर का किया दर्शन
पितरों का पिंडदान करने के बाद राज्यपाल महाबोधि मंदिर भी गए. यहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में विशेष पूजा अर्जना की. साथ बोधि वृक्ष का भी दर्शन कर नमन किया. इस दौरान बिटीएमसी सचिव एन दोरजे यहां का प्रसिद्ध खाजा और पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया.