ETV Bharat / state

साइकिल चलाकर दिल्ली से गया आ रहे मजदूर की रायबरेली में मौत, 5 बेटियां व 1 बेटा छोड़ गया - Death of a laborer coming from Delhi

शव आने की सूचना पाकर पहुंचे कोंच प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप चौधरी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन हजार व पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई.

gaya
gaya
author img

By

Published : May 13, 2020, 12:06 AM IST

गया: देश भर में घोषित लॉकडाउन के कारण एक प्रवासी मजदूर को दिल्ली से साइकिल चलाकर घर लौटना महंगा पड़ गया. गया के कोंच थाना क्षेत्र के कोंचडीह गांव के रहने वाले शिव कुमार चौहान की उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मंगलवार को मृतक का पार्थिव शरीर कोंचडीह पहुंचा जहां अंतिम संस्कार किया गया.

दरअसल कोंचडीह का रहने वाला शिव कुमार चौहान नई दिल्ली के एक निजी कम्पनी में काम करता था. लॉकडाउन होने की वजह से शिव कुमार ने अपने साथी कामगारों के साथ साइकिल से ही घर लौटने की योजना बनाई. इस क्रम में रायबरेली में हुए सड़क दुर्घटना में शिव कुमार चौहान की मौत हो गई. साथी कामगारों की मदद से शिव का पार्थिव शरीर कोंचडीह लाया गया. शव के पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी, पांच बेटियां व एक बेटा छोड़ गया.

बीडीओ ने दी आर्थिक सहायता
शव आने की सूचना पाकर पहुंचे कोंच प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप चौधरी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन हजार व पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई. मजदूर की हुई मौत के बाद पूर्व जिला पार्षद रामचंद्र आजाद ने मृतक के आश्रितों को बीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

गया: देश भर में घोषित लॉकडाउन के कारण एक प्रवासी मजदूर को दिल्ली से साइकिल चलाकर घर लौटना महंगा पड़ गया. गया के कोंच थाना क्षेत्र के कोंचडीह गांव के रहने वाले शिव कुमार चौहान की उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मंगलवार को मृतक का पार्थिव शरीर कोंचडीह पहुंचा जहां अंतिम संस्कार किया गया.

दरअसल कोंचडीह का रहने वाला शिव कुमार चौहान नई दिल्ली के एक निजी कम्पनी में काम करता था. लॉकडाउन होने की वजह से शिव कुमार ने अपने साथी कामगारों के साथ साइकिल से ही घर लौटने की योजना बनाई. इस क्रम में रायबरेली में हुए सड़क दुर्घटना में शिव कुमार चौहान की मौत हो गई. साथी कामगारों की मदद से शिव का पार्थिव शरीर कोंचडीह लाया गया. शव के पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी, पांच बेटियां व एक बेटा छोड़ गया.

बीडीओ ने दी आर्थिक सहायता
शव आने की सूचना पाकर पहुंचे कोंच प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप चौधरी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन हजार व पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई. मजदूर की हुई मौत के बाद पूर्व जिला पार्षद रामचंद्र आजाद ने मृतक के आश्रितों को बीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.