ETV Bharat / state

UP के अपराधियों ने गया के आभूषण दुकान में की थी चोरी, प्रयागराज से 10 चोर गिरफ्तार - Gaya police arrested thieves from Prayagraj

गया पुलिस ने ज्वेलर्स दुकान चोरीकांड में दस चोर यूपी से गिरफ्तार किया है. बीते दिनों चोरों ने 20 लाख रुपये के सोना और चांदी के गहने की चोरी कर ली थी. जिसकों पुलिस ने बरामद कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Gaya Police has arrested ten thieves from UP in jewelers shop theft case
Gaya Police has arrested ten thieves from UP in jewelers shop theft case
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 12:54 PM IST

गया: बिहार के गया पुलिस को ज्वेलर्स दुकान चोरी कांड ( Jewelers Shop Theft Case ) मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों मुफस्सिल थाना ( Mufassil Police Station ) क्षेत्र के बुधगेरे बाजार स्थित एक ज्वेलर्स दुकान ( Jewelers Shop ) का शटर काटकर 20 लाख के जेवर की चोरी कर ली थी. इस चोरी कांड का 72 घंटे के अंदर गया पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही इस मामले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नि‍गोही थाना क्षेत्र से दस चोरों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें - गया में चोरों का आतंक, ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर उड़ाए 20 लाख के गहने

दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे बाजार में उपेंद्र प्रसाद की दिव्या ज्वेलरी शॉप है. इस ज्वेलर्स दुकान में 29 सितंबर की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर सभी गहनों को बड़े आराम से चुराकर फरार हो गए थे. चोरों ने आसपास किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगने दी थी.

इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे थे. वहीं, दीपा ज्वेलरी में चोरी कांड को चुनौती के रूप में लेकर जिला पुलिस ने दिन रात एक कर 72 घंटे में यूपी से चोरों को पकड़ लिया. उनके पास से ज्वेलरी दुकान से चुराई गई 14.921 किलोग्राम चांदी और 77 ग्राम सोना बरामद किया गया है.

एसएसपी कार्यालय से एक प्रेस नोट जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की. टीम में रहे पुलिस पदाधिकारी ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया. पुलिस पदाधिकारी और तकनीकी सेल के पदािधकारी ने उस फुटेज को देखने के बाद मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर चोरों का सुराग हासिल किया.

जिसमें पता चला कि पेशेवर चोर यूपी के रहने वाले हैं. गया से विशेष टीम उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद पहुंची. जहां गया पुलिस ने इलाहाबाद पुलिस के सहयोग से मेजा थाना क्षेत्र में चोरी में संलिप्त और चोरी के सामान की खरीद-बिक्री करते 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आभूषण भी बरामद किया है. इस संबंध में मेजा थाना प्रयागराज में भी कांड दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें - झारखंड में 9 स्कॉर्पियो चोरी का बिहार कनेक्शन.. नंबर प्लेट बदलकर होती थी शराब की तस्करी

गया: बिहार के गया पुलिस को ज्वेलर्स दुकान चोरी कांड ( Jewelers Shop Theft Case ) मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों मुफस्सिल थाना ( Mufassil Police Station ) क्षेत्र के बुधगेरे बाजार स्थित एक ज्वेलर्स दुकान ( Jewelers Shop ) का शटर काटकर 20 लाख के जेवर की चोरी कर ली थी. इस चोरी कांड का 72 घंटे के अंदर गया पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही इस मामले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नि‍गोही थाना क्षेत्र से दस चोरों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें - गया में चोरों का आतंक, ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर उड़ाए 20 लाख के गहने

दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे बाजार में उपेंद्र प्रसाद की दिव्या ज्वेलरी शॉप है. इस ज्वेलर्स दुकान में 29 सितंबर की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर सभी गहनों को बड़े आराम से चुराकर फरार हो गए थे. चोरों ने आसपास किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगने दी थी.

इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे थे. वहीं, दीपा ज्वेलरी में चोरी कांड को चुनौती के रूप में लेकर जिला पुलिस ने दिन रात एक कर 72 घंटे में यूपी से चोरों को पकड़ लिया. उनके पास से ज्वेलरी दुकान से चुराई गई 14.921 किलोग्राम चांदी और 77 ग्राम सोना बरामद किया गया है.

एसएसपी कार्यालय से एक प्रेस नोट जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की. टीम में रहे पुलिस पदाधिकारी ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया. पुलिस पदाधिकारी और तकनीकी सेल के पदािधकारी ने उस फुटेज को देखने के बाद मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर चोरों का सुराग हासिल किया.

जिसमें पता चला कि पेशेवर चोर यूपी के रहने वाले हैं. गया से विशेष टीम उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद पहुंची. जहां गया पुलिस ने इलाहाबाद पुलिस के सहयोग से मेजा थाना क्षेत्र में चोरी में संलिप्त और चोरी के सामान की खरीद-बिक्री करते 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आभूषण भी बरामद किया है. इस संबंध में मेजा थाना प्रयागराज में भी कांड दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें - झारखंड में 9 स्कॉर्पियो चोरी का बिहार कनेक्शन.. नंबर प्लेट बदलकर होती थी शराब की तस्करी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.