ETV Bharat / state

गया डीएम ने क्वारंटाइन सेंटर्स और PDS दुकानों का किया निरीक्षण, बोले- सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

अलग-अलग जगहों के अपने दौरे के दौरान जिलाधिकारी सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करते रहे.

gaya
gaya
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 10:07 AM IST

गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अनुमंडल कार्यालय टिकारी का दौरा कर नये राशन कार्ड बनाने के लिये किये जा रहे डाटा एंट्री कार्य, क्वारंटाइन सेंटर और स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अलावा डीएम ने पीडीएस दुकानों पर भी पहुंचकर दुकानदारों को कई दिशा-निर्देश दिये.

दरअसल बिहार सरकार के निर्देशानुसार पर पहले आरटीपीएस काउंटर पर जो आवेदन प्राप्त थे उन आवेदनों की समीक्षा के बाद पात्र लाभुक की श्रेणी में जिन आवेदकों ने भी नये राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया है उनका राशन कार्ड बनाया जायेगा. नया राशन कार्ड बनाने का काम हर अनुमंडल में कराया जा रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने टिकारी अनुमंडल कार्यालय में नया राशन कार्ड बनाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा किये जा रहे डाटा एंट्री के काम का निरीक्षण किया.

gaya
क्वारंटाइन सेंटर में गया डीएम

क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया
अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान में 64 कार्यपालक सहायक नये राशन कार्ड के डाटा एंट्री में लगे हैं. खाद्य श्रेणी के सभी राशन कार्ड होल्डर का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने और दो शिफ्ट में काम करवाने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द वांछित राशन कार्ड लाभुकों को दिया जा सके. इसके बाद उन्होंने राज स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. यहां तीन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. सभी जयपुर से लौटे हुये हैं.

gaya
कोरोना को लेकर दौरे पर डीएम

पीडीएस दुकानों का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में राहत आपदा केंद्र बंद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय में कम से कम 50 लोगों का खाना उपलब्ध रखा जाये. अगर कोई व्यक्ति नहीं आता है तो उसे फूड पैकेट बनाकर घूम-घूमकर असहाय व्यक्तियों के बीच फूड पैकेट का वितरण करा दें.

gaya
निरीक्षण करते गया डीएम

सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
डीएम अभिषेक सिंह ने सलेमपुर डुमरसन के जन वितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी निर्देश दिया कि पीडीएस दुकानों को उसी पंचायत में चलाना है जहां दुकान स्थित है. कोई भी दुकान किसी अन्य दुकान से टैग नहीं करेगा. जिलाधिकारी ने भोरी पंचायत अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर का भी निरीक्षण किया. अलग-अलग जगहों के अपने दौरे के दौरान जिलाधिकारी सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करते रहे.

गया: जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अनुमंडल कार्यालय टिकारी का दौरा कर नये राशन कार्ड बनाने के लिये किये जा रहे डाटा एंट्री कार्य, क्वारंटाइन सेंटर और स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अलावा डीएम ने पीडीएस दुकानों पर भी पहुंचकर दुकानदारों को कई दिशा-निर्देश दिये.

दरअसल बिहार सरकार के निर्देशानुसार पर पहले आरटीपीएस काउंटर पर जो आवेदन प्राप्त थे उन आवेदनों की समीक्षा के बाद पात्र लाभुक की श्रेणी में जिन आवेदकों ने भी नये राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया है उनका राशन कार्ड बनाया जायेगा. नया राशन कार्ड बनाने का काम हर अनुमंडल में कराया जा रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने टिकारी अनुमंडल कार्यालय में नया राशन कार्ड बनाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा किये जा रहे डाटा एंट्री के काम का निरीक्षण किया.

gaya
क्वारंटाइन सेंटर में गया डीएम

क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया
अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान में 64 कार्यपालक सहायक नये राशन कार्ड के डाटा एंट्री में लगे हैं. खाद्य श्रेणी के सभी राशन कार्ड होल्डर का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने और दो शिफ्ट में काम करवाने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द वांछित राशन कार्ड लाभुकों को दिया जा सके. इसके बाद उन्होंने राज स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. यहां तीन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. सभी जयपुर से लौटे हुये हैं.

gaya
कोरोना को लेकर दौरे पर डीएम

पीडीएस दुकानों का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में राहत आपदा केंद्र बंद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय में कम से कम 50 लोगों का खाना उपलब्ध रखा जाये. अगर कोई व्यक्ति नहीं आता है तो उसे फूड पैकेट बनाकर घूम-घूमकर असहाय व्यक्तियों के बीच फूड पैकेट का वितरण करा दें.

gaya
निरीक्षण करते गया डीएम

सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
डीएम अभिषेक सिंह ने सलेमपुर डुमरसन के जन वितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी निर्देश दिया कि पीडीएस दुकानों को उसी पंचायत में चलाना है जहां दुकान स्थित है. कोई भी दुकान किसी अन्य दुकान से टैग नहीं करेगा. जिलाधिकारी ने भोरी पंचायत अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर का भी निरीक्षण किया. अलग-अलग जगहों के अपने दौरे के दौरान जिलाधिकारी सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.