ETV Bharat / state

गया के जवान की गंभीर बीमारी के कारण छत्तीसगढ़ में मौत, अनुकंपा के आधार पर परिवार के एक शख्स को दी जाएगी नौकरी - जवान की मौत

गया के जवान की गंभीर बीमारी के कारण छत्तीसगढ़ में मौत हो गई. आश्रित पत्नी, भाई, और पिता में से जो भी योग्य होंगे उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी.

जवान की गंभीर बीमारी के कारण छत्तीसगढ़ में मौत
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:52 PM IST

गयाः जिले के एक जवान मुन्ना यादव की मौत बीमारी के कारण हो गई. जवान छत्तीसगढ़ आर्मड पोस्ट 17वीं बटालियन में तैनात था. जवान की मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसका शव विभाग के अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों द्वारा सोमवार को उसके गांव लाया गया. जहां उसका अन्तिम संस्कार किया गया.

'परिवार का एकमात्र सहारा था जवान'
मुन्ना गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरेत निवासी सत्येंद्र यादव का पुत्र था. वह 6 वर्ष पूर्व 2013 में छत्तीसगढ़ आर्मड पोस्ट 17वीं बटालियन में बहाल हुआ था. जवान का कांस्टेबल नंबर 472 है जो छत्तीसगढ़ के कांके जिला अंतर्गत चारगांव अंतागढ़ में अभी ड्यूटी पर थे. शव के पहुंचते ही गर्भवती पत्नी गायत्री देवी बार-बार अचेत हो जा रही थी. एक मध्यम वर्गीय किसान पिता का मुन्ना ही बुढ़ापे का सहारा था. जो अब इन्हें अपने हालात पर छोड़ दुनिया से विदा ले लिया.

गया के जवान की गंभीर बीमारी के कारण छत्तीसगढ़ में मौत

'जिंदगी का जंग हार गए'
साथ में आए पलाटून कमांडर निसरायला खान ने बताया कि मुन्ना को ड्यूटी के दौरान एक गंभीर बीमारी अपने चपेट में आ गए थे. जिनका विभागीय स्तर पर प्रारंभिक इलाज के दौरान इनकी हालत गंभीर देख परिजनों को गांव से छत्तीसगढ़ बुला लिया गया. उन्होंने बताया की वह करीब 25 दिनों तक बीमारी से लड़ने के बाद जिंदगी का जंग हार गए और 26वें दिन उसकी मौत हो गई.

'सलामी देकर अंतिम विदाई'

चिकित्सीय जांच रिपोर्ट के अनुसार उसे सेलेरल मलेरिया के कारण किडनी लीवर और फेफड़े में संक्रमण था. विभागीय अधिकारियों ने उसके शव और परिजनों को साथ लेकर वजीरगंज थाना आये, जहां सभी आवश्यक प्रक्रिया होने के बाद शव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव लाया गया. छोटे भाई मिंटू कुमार ने जवान को मुखाग्नि दी वहीं विभाग के अधिकारियों और कांस्टेबलों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी.

Gaya
जवान की मौत पर रोते परिजन

पलाटून कमांडर निसरायल खान ने बताया कि विभाग की ओर से आवश्यक क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. और आश्रित पत्नी भाई पिता में से जो भी योग्य होंगे उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी दी जाएगी.

गयाः जिले के एक जवान मुन्ना यादव की मौत बीमारी के कारण हो गई. जवान छत्तीसगढ़ आर्मड पोस्ट 17वीं बटालियन में तैनात था. जवान की मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसका शव विभाग के अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों द्वारा सोमवार को उसके गांव लाया गया. जहां उसका अन्तिम संस्कार किया गया.

'परिवार का एकमात्र सहारा था जवान'
मुन्ना गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरेत निवासी सत्येंद्र यादव का पुत्र था. वह 6 वर्ष पूर्व 2013 में छत्तीसगढ़ आर्मड पोस्ट 17वीं बटालियन में बहाल हुआ था. जवान का कांस्टेबल नंबर 472 है जो छत्तीसगढ़ के कांके जिला अंतर्गत चारगांव अंतागढ़ में अभी ड्यूटी पर थे. शव के पहुंचते ही गर्भवती पत्नी गायत्री देवी बार-बार अचेत हो जा रही थी. एक मध्यम वर्गीय किसान पिता का मुन्ना ही बुढ़ापे का सहारा था. जो अब इन्हें अपने हालात पर छोड़ दुनिया से विदा ले लिया.

गया के जवान की गंभीर बीमारी के कारण छत्तीसगढ़ में मौत

'जिंदगी का जंग हार गए'
साथ में आए पलाटून कमांडर निसरायला खान ने बताया कि मुन्ना को ड्यूटी के दौरान एक गंभीर बीमारी अपने चपेट में आ गए थे. जिनका विभागीय स्तर पर प्रारंभिक इलाज के दौरान इनकी हालत गंभीर देख परिजनों को गांव से छत्तीसगढ़ बुला लिया गया. उन्होंने बताया की वह करीब 25 दिनों तक बीमारी से लड़ने के बाद जिंदगी का जंग हार गए और 26वें दिन उसकी मौत हो गई.

'सलामी देकर अंतिम विदाई'

चिकित्सीय जांच रिपोर्ट के अनुसार उसे सेलेरल मलेरिया के कारण किडनी लीवर और फेफड़े में संक्रमण था. विभागीय अधिकारियों ने उसके शव और परिजनों को साथ लेकर वजीरगंज थाना आये, जहां सभी आवश्यक प्रक्रिया होने के बाद शव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव लाया गया. छोटे भाई मिंटू कुमार ने जवान को मुखाग्नि दी वहीं विभाग के अधिकारियों और कांस्टेबलों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी.

Gaya
जवान की मौत पर रोते परिजन

पलाटून कमांडर निसरायल खान ने बताया कि विभाग की ओर से आवश्यक क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. और आश्रित पत्नी भाई पिता में से जो भी योग्य होंगे उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी दी जाएगी.

Intro:Body:गया के जवान की छत्तीसगढ़ मे मौत गाव मे मचा कोहराम
छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल के जवान की मौत, गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम
संवाद सूत्र वजीरगंज, छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल के 25 वर्षीय जवान मुन्ना यादव की मौत बीमारी के कारण हो गई। उसका शव विभाग के अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों द्वारा सोमवार को उसके गांव लाया गया। मुन्ना गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरेत निवासी सत्येंद्र यादव का पुत्र था। वह 6 वर्ष पूर्व 2013 में छत्तीसगढ़ आर्मड पोस्ट 17वीं बटालियन में बहाल हुआ था। इसका कांस्टेबल नंबर 472 है, जो छत्तीसगढ़ के कांके जिला अंतर्गत् चारगांव अंतागढ़ में अभी ड्यूटी पर थे। शव को पहुंचते ही पूरे गांव में एक बारगी कोहराम मच गया। गर्भवती पत्नी गायत्री देवी, माता यशोदा देवी, पिता सत्येंद्र यादव एवं दो छोटे भाइयों का तो रो - रो कर बुरा हाल था, पत्नी बार-बार अचेत हो रही थी तो ग्रामीणों के हर चेहरे पर मातम एवं आंसुओं के धार टपक रहे थे। कुछ घंटे के लिए गांव के गली - गली में चित्तकार होते रहा। एक मध्यम वर्गीय किसान पिता का तो मानो पूरा शरीर सुन पड़ गया था। मुन्ना बुढ़ापे का सहारा तो था ही दो छोटे भाइयों, बहनों, पत्नी एवं माता के जीविकोपार्जन का एकमात्र सहारा था, जो अब इन्हें अपने हालात पर छोड़ दुनिया से विदा ले लिया। साथ में आए पलाटून कमांडर निसरायला खान ने बताया कि मुन्ना को ड्यूटी के दौरान एक गंभीर बीमारी अपने चपेट में ले लिया, विभागीय स्तर पर प्रारंभिक इलाज कराए जाने के बाद हालत गंभीर होते देख इनके परिजनों को गांव से छत्तीसगढ़ बुला लिया गया और परिजनों की उपस्थिति में ही बेहतर इलाज चलता रहा, लेकिन वह करीब 25 दिनों तक बीमारी से लड़ने के बाद हार गया और 26वें दिन उसकी मौत हो गई। चिकित्सीय जांच रिपोर्ट के अनुसार उसे सेलेरल मलेरिया के कारण किडनी लीवर और फेफड़े में संक्रमण था। विभागीय अधिकारियों ने उसके शव और परिजनों को साथ लेकर वजीरगंज थाना आये, जहां सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव ले जाया गया। गांव में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई मिंटू कुमार ने मुखाग्नि दी तथा विभाग के अधिकारियों एवं कांस्टेबलों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी। पलाटून कमांडर निसरायल खान ने बताया कि विभाग से सभी प्रकार के आवश्यक क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा आश्रित पत्नी भाई पिता में से जो भी योग्य होंगे उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी दी जाएगी। अंत्येष्टि में क्षेत्र के जिला पार्षद डॉ0 नंदकिशोर प्रसाद, राजद नेता सुभाष चंद्र बोस, पंचायत के पूर्व मुखिया भरत सिंह सहित कुम्हरेत, कोल्हना, सेल्वे, ओड़ियार, गेरैया, बेलवे सहित अन्य गांवों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे। फोटो - वजीरगंज के कुम्हरेत में जवान के शव को सलामी देते विभाग के अधिकारी एवं काॅंस्टेबल, फोटो - वजीरगंज के कुम्हरेत में जवान का शव पहुंचने के बाद बिलखते परिजन, फोटो - मृतक जवान मुन्ना यादव का फायल फोटोConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.