गयाः जिले में चारों तरफ होली की धूम है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक होली के रंगों में डूबे हुए हैं. वहीं, गया में फ्रांस से आए विदेशी सैलानियों ने स्कूली बच्चों के साथ होली खेली. इस बीच बच्चों में काफी खुशी देखी गई.
जिनामिताभ वेल्फेयर ट्रस्ट रतिबीघा बोधगया में फ्रांस की विदेशी सैलानियों के लिए होली मिलन का आयोजन किया गया. जहां स्कूल के छात्र छात्राओं और बच्चों के अभिभावक के साथ उन्होंने जमकर होली खेली.
क्या बोली विदेशी महिला
इस दौरान विदेशी सैलानियों ने बच्चों को रंग गुलाल लगाए. सैलानियों ने बड़े ही धूम-धाम के साथ होली का त्योहार मनाया. इस मौके पर फ्रांस से आई एक महिला सैलानी ने कहा कि होली के इस त्योहार में उसने काफी मस्ती की और जमकर रंग गुलाल खेले. छोटे बच्चों के साथ होली खेलकर बहुत अच्छा लगा.