गया: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस क्रम में बोधगया प्रखंड के सभी 17 पंचायत और नगर पंचायत के 45 हजार घरों में ये कार्य पूरा कर लिया गया है. पंचायत के मुखिया विनोद तिवारी के निर्देश पर पिछले गुरुवार से डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की शुरुआत की गई थी. इस दौरान बोधगया प्रखंड के बकरौर पंचायत के सभी वार्डों में सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया.
सैनेटाइजर का किया गया छिड़काव
बता दें कि सरकार के निर्देश के बाद पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया था. जिसके अनुसार एक सप्ताह के अंदर सभी घरों का स्क्रीनिंग करना था. साथ ही साथ सर्वे के दौरान हर घर के मुखिया सहित घर में रहने वाले लोगों की संख्या और एक मार्च से अब तक विदेश या दूसरे प्रदेशों में भ्रमण करने वाले की जानकारी ली जाएगी.
बनाई गई 123 टीम
इसके अलावे स्वास्थ्य से संबंधित जैसे बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानियों के बारे में भी जानकारी जुटाने का निर्देश दिया गया गया था. डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करने के लिए 123 टीम बनाई गई है. साथ ही साथ 38 सुपरवाइजर इन टीमों का मॉनेटरिंग करेंगे. बिहार सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस जैसे घातक बीमारी से निपटने के लिए सभी जगह स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. इस क्रम में लगभग सभी जगह डोर टू डोर स्क्रीनिंग व सर्वे और स्वस्थय संबंधी आंकड़ा जुटा लिया गया है.