गया : बिहार के गया में टॉप टेन में शामिल अपराधी को बंगाल से गिरफ्तार किया गया है. वह वर्ष 2021 से फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी. इसी क्रम में पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर टॉप टेन में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त का नाम मासूम अनवर है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : पहाड़ी में छुपा कर रखे गए एके-47, दो राइफल और जिंदा कारतूस बरामद, सुरक्षाबलों को मिली सफलता
ट्रक से स्प्रीट की बड़ी खेप की बरामदगी के मामले में है आरोपी : जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में एक ट्रक में लोड स्प्रीट की बरामदगी गई थी. कुल 4200 लीटर स्प्रिट की बरामदगी हुई थी. इस मामले को लेकर गया जिले के बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में नामजद अभियुक्त फरार चल रहा था. इस बीच गया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लंबित कांड और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के अभियान के बीच फरार चल रहे इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस की एक टीम गठित की गई.
बंगाल में छापेमारी कर किया गिरफ्तार : इसके बाद गया पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल को पहुंची और वहां से इस कांड के अभियुक्त मासूम अनवर पिता खुर्शीद अनवर कुल्टी रानी तालाब डीएनसी कॉलोनी कुल्टी जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद इसे गया लाया जा रहा है. इस कांड में दर्जन भर लोग अभियुक्त थे. गौरतलब हो कि स्प्रीट बरामदगी के मामले में पूर्व में 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मासूम अनवर फरार चल रहा था.
झारखंड से लाई जा रही थी स्प्रीट : स्प्रिट की इस बड़ी खेप से शराब निर्माण की तैयारी थी. वहीं स्प्रीट की खेप झारखंड से गया लाई जा रही थी. इसी क्रम में गया पुलिस और मद्य निषेध इकाई को इसकी भनक लग गई और फिर टीम गठित कर बोधगया थाना अंतर्गत धनावा के समीप वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया. इस क्रम में एक ट्रक से 4200 लीटर स्प्रीट की जब्ती की गई थी. इसी मामले में बंगाल का रहने वाला आरोपी फरार था और अब वह टॉप टेन अपराधियों की सूची में गया में शामिल था.
''टॉप टेन अपराधी मासूम अनवर की बंगाल से गिरफ्तारी हुई है. ट्रक में लोड 4200 लीटर स्प्रिट बरामदगी के मामले में आरोपित था और फरार चल रहा था. वर्ष 2021 से फरार इस टॉप टेन अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस मामले में 11 अपराधी पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया