ETV Bharat / state

Gaya News: 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ', पति ने पुलिस से लगायी मदद की गुहार.. जानें पूरा मामला - GAYA CRIME NEWS

बिहार के गया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पत्नी अपने पति के साथ मारपीट किया करती थी. ऐसे में पति ने थक हारकर एक दिन ऐसा कदम उठाया जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जानें पूरा मामला..

Gaya News
Gaya News
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 3:19 PM IST

गया: बिहार के गया में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दो पत्नियों के बीच फंसा शख्स दूसरी पत्नी से मार खाने को विवश है. रविवार को एक बार फिर से जब दूसरी पत्नी ने उसकी धुनाई कर दी, तो उसने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला लिया.

पढ़ें- बेलन हाथ में लिए जख्मी पति पहुंचा महिला थाने, बोला- मैडम.. पत्नी ने सिर फोड़ डाला

दो शादी करना पड़ा महंगा: पुलिस मौके पर पहुंची और पति- पत्नी को लेकर थाने आ गई. इस तरह उक्त युवक ने खुद को अपनी दूसरी बीवी से बचाने की गुहार पुलिस लगाई है. मामला बोधगया थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है, कि दूसरी बीवी द्वारा बराबर पिटाई किए जाने से हताश हुए युवक ने पुलिस का सहारा लिया है.

पहली पत्नी से नहीं हुआ बच्चा तो दूसरी शादी की: पत्नी द्वारा एक बार फिर से पिटाई किए जाने के बाद पति ने 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाया. इसके बाद मामला थाने में पहुंचा है और पुलिस छानबीन में जुट गई है. पीड़ित पति पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कह रहा है 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ.'

दूसरी पत्नी करती है पिटाई: जानकारी के अनुसार गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लोकेश कुमार की पहली शादी पास के ही गांव में हुई थी. पहली पत्नी से संतान नहीं होने पर उसने दूसरी शादी कर ली. यह शादी बोधगया थाना अंतर्गत टीका बीघा की रहने वाली युवती से की.

दूसरी पत्नी ने अपने पति को बोधगया के टीका बीघा में रहने को विवश कर दिया है. किराए के मकान में पति और दूसरी पत्नी रहते हैं. इस बीच जब भी लोकेश कुमार अपने घर मोहनपुर जाने की बात कहता है, तो दूसरी बीवी उसके साथ मारपीट करती है.

दूसरी पत्नी ने कहा-'पहली के पास नहीं जाओगे': पीड़ित लोकश का कहना है कि दूसरी पत्नी आरोप लगाती है कि मैं घर नहीं, बल्कि पहली पत्नी के पास जाना चाहता हूं. इस स्थिति के बीच पति लोकेश कुमार काफी परेशान है. उसने अपनी दूसरी बीवी से यह भी कहा कि अब बरसात का समय आ गया है और गांव में धान लगाना है. फिर भी पत्नी ने उसे जाने नहीं दिया.

बोधगया थाना पहुंचा मामला: रविवार को जब पति ने घर जाने की जिद की तो दूसरी पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद बार-बार की पत्नी की पिटाई से उबे पीड़ित पति ने 112 पर डायल कर पुलिस को बुला लिया. अब यह मामला बोधगया थाने में पहुंचा है.

"मैं दो शादी करने की सजा भुगत रहा हूं. दूसरी पत्नी बराबर पीट रही है. पुलिस से गुहार लगाई है कि इस स्थिति से बचाया जाए."- पीड़ित पति

मामले की जांच जारी: फिलहाल बोधगया पुलिस ने थाने में मामला सामने आने के बाद छानबीन शुरू कर दी है. पति की शिकायत के बाद दूसरी पत्नी से पुलिस की पूछताछ चल रही है. बोधगया थाना की पुलिस के मुताबिक मामले में पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, बोधगया थाने में जब इस तरह का मामला सामने आया तो लोग भी हैरान रह गए.

गया: बिहार के गया में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दो पत्नियों के बीच फंसा शख्स दूसरी पत्नी से मार खाने को विवश है. रविवार को एक बार फिर से जब दूसरी पत्नी ने उसकी धुनाई कर दी, तो उसने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला लिया.

पढ़ें- बेलन हाथ में लिए जख्मी पति पहुंचा महिला थाने, बोला- मैडम.. पत्नी ने सिर फोड़ डाला

दो शादी करना पड़ा महंगा: पुलिस मौके पर पहुंची और पति- पत्नी को लेकर थाने आ गई. इस तरह उक्त युवक ने खुद को अपनी दूसरी बीवी से बचाने की गुहार पुलिस लगाई है. मामला बोधगया थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है, कि दूसरी बीवी द्वारा बराबर पिटाई किए जाने से हताश हुए युवक ने पुलिस का सहारा लिया है.

पहली पत्नी से नहीं हुआ बच्चा तो दूसरी शादी की: पत्नी द्वारा एक बार फिर से पिटाई किए जाने के बाद पति ने 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाया. इसके बाद मामला थाने में पहुंचा है और पुलिस छानबीन में जुट गई है. पीड़ित पति पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कह रहा है 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ.'

दूसरी पत्नी करती है पिटाई: जानकारी के अनुसार गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लोकेश कुमार की पहली शादी पास के ही गांव में हुई थी. पहली पत्नी से संतान नहीं होने पर उसने दूसरी शादी कर ली. यह शादी बोधगया थाना अंतर्गत टीका बीघा की रहने वाली युवती से की.

दूसरी पत्नी ने अपने पति को बोधगया के टीका बीघा में रहने को विवश कर दिया है. किराए के मकान में पति और दूसरी पत्नी रहते हैं. इस बीच जब भी लोकेश कुमार अपने घर मोहनपुर जाने की बात कहता है, तो दूसरी बीवी उसके साथ मारपीट करती है.

दूसरी पत्नी ने कहा-'पहली के पास नहीं जाओगे': पीड़ित लोकश का कहना है कि दूसरी पत्नी आरोप लगाती है कि मैं घर नहीं, बल्कि पहली पत्नी के पास जाना चाहता हूं. इस स्थिति के बीच पति लोकेश कुमार काफी परेशान है. उसने अपनी दूसरी बीवी से यह भी कहा कि अब बरसात का समय आ गया है और गांव में धान लगाना है. फिर भी पत्नी ने उसे जाने नहीं दिया.

बोधगया थाना पहुंचा मामला: रविवार को जब पति ने घर जाने की जिद की तो दूसरी पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद बार-बार की पत्नी की पिटाई से उबे पीड़ित पति ने 112 पर डायल कर पुलिस को बुला लिया. अब यह मामला बोधगया थाने में पहुंचा है.

"मैं दो शादी करने की सजा भुगत रहा हूं. दूसरी पत्नी बराबर पीट रही है. पुलिस से गुहार लगाई है कि इस स्थिति से बचाया जाए."- पीड़ित पति

मामले की जांच जारी: फिलहाल बोधगया पुलिस ने थाने में मामला सामने आने के बाद छानबीन शुरू कर दी है. पति की शिकायत के बाद दूसरी पत्नी से पुलिस की पूछताछ चल रही है. बोधगया थाना की पुलिस के मुताबिक मामले में पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, बोधगया थाने में जब इस तरह का मामला सामने आया तो लोग भी हैरान रह गए.

Last Updated : Jul 3, 2023, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.