ETV Bharat / state

बाप रे! गया में हथियार के साथ ही बांस की सीढ़ी लेकर चलते हैं अपराधी, छत के रास्ते घर में घुसकर लाखों की लूट

Loot In Gaya: बिहार में अपराधियों का बोलबाला नजर आ रहा है. पहले लोगों को टारगेट किया जाता है और फिर रणनीति के तहत बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. मामला गया से सामने आया है. दर्जन भर अपराधी एक घर में डाला डालने बड़ी सी सीढ़ी लेकर पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर.

गया में अपराधियों का तांडव
गया में अपराधियों का तांडव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 2:22 PM IST

गया में डाका

गया: बिहार के गया में भीषण डकैती की घटना सामने आई है. अपराधियों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत डाका डाला है. अपराधी बीती देर रात घटना को अंजाम देने के लिए बांस की बड़ी सीढ़ी लेकर पहुंचे थे. घटना गया के महकार थाना क्षेत्र की है.

गया में अपराधियों का तांडव: जानकारी के अनुसार किराना कारोबारी के घर में डकैती की घटना की गई. महकार थाना के कुड़वा बाजार में किराने की दुकान संचालित करने वाले सुबोध कुमार के घर में डाका डाला गया है. अपराधियों ने हथियार दिखाकर घर के लोगों को बंधक बना लिया और फिर आराम से लूटपाट करते रहे.

गया में अपराधियों का तांडव
गया में अपराधियों का तांडव

बांस की सीढ़ी लेकर डाका डालने पहुंचे अपराधी: अपराधी बांस की बड़ी सीढ़ी लेकर आए थे. बांंस की सीढ़ी को घर से लगाया और फिर उसके सहारे चढ़कर छत पर पहुंच गए. छत पर पहुंचने के बाद घर में दाखिल हो गए और फिर लूटपाट करने लगे. इस क्रम में घर के लोगों ने विरोध जताया, तो उन्हें बंधक बनाया. काफी देर तक बंधक बनाकर रखने के बाद अपराधियों ने आराम से लूट की घटना को अंजाम दिया.

घर के लोगों को बनाया बंधक: अपराधी दर्जन भर की संख्या में आए थे. अपराधियों ने घर में मौजूद दो बच्चों, पति-पत्नी और बूढ़ी दादी मां को रस्सियों से बांध दिया. रस्सियों से बांधकर अपराधी बेफिक्र होकर लूटपाट करते रहे. यह पीड़ित परिवार सतामस गांव से आकर कुड़वा में बसा है. घर में रखे सारे गहने जेवरात अपराधी लूट ले गए.

6 लाख की संपत्ति लूट: करीब छह लाख की संपत्ति अपराधी लूट ले गए हैं. बताया जा रहा है, कि 40 हजार कैश और 5 लाख के जेवरात अपराधियों ने लूट लिए. इसके अलावा अन्य सामान भी अपराधी साथ लेकर चले गए. हथियार के बल पर हुई इस तरह की लूट की वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

डॉग स्क्वायड की मदद से हो रही जांच: वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद नीमचक बथानी एसडीपीओ मौके पर पहुंचे हैं. स्क्वायड डॉग की मदद से पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. अपराधी जिस रास्ते से आए और फरार हुए हैं, उस रास्ते में पांव के निशान मिले हैं. पांव के निशान के सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है.

मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम
मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम

"कुड़वा में इस तरह की घटना हुई है. पीड़ित परिवार के द्वारा बताया जा रहा है कि 5 लाख के जेवरात और कैश अपराधी लूट कर ले गए हैं. डकैती की इस तरह की घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- अभिषेक सिंह, थानाध्यक्ष महकार

ये भी पढ़ें : दारू माफिया का VIDEO देखिए - 'तीन बार जेल गया हूं.. पुलिस से डर नहीं लगता.. जेल से निकलूंगा तो फिर बेचूंगा शराब'

वैशाली में हथियार बंद बदमाशों ने गैस एजेंसी मे डाला डाका, सवा दो लाख की लूट

गया में डाका

गया: बिहार के गया में भीषण डकैती की घटना सामने आई है. अपराधियों ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत डाका डाला है. अपराधी बीती देर रात घटना को अंजाम देने के लिए बांस की बड़ी सीढ़ी लेकर पहुंचे थे. घटना गया के महकार थाना क्षेत्र की है.

गया में अपराधियों का तांडव: जानकारी के अनुसार किराना कारोबारी के घर में डकैती की घटना की गई. महकार थाना के कुड़वा बाजार में किराने की दुकान संचालित करने वाले सुबोध कुमार के घर में डाका डाला गया है. अपराधियों ने हथियार दिखाकर घर के लोगों को बंधक बना लिया और फिर आराम से लूटपाट करते रहे.

गया में अपराधियों का तांडव
गया में अपराधियों का तांडव

बांस की सीढ़ी लेकर डाका डालने पहुंचे अपराधी: अपराधी बांस की बड़ी सीढ़ी लेकर आए थे. बांंस की सीढ़ी को घर से लगाया और फिर उसके सहारे चढ़कर छत पर पहुंच गए. छत पर पहुंचने के बाद घर में दाखिल हो गए और फिर लूटपाट करने लगे. इस क्रम में घर के लोगों ने विरोध जताया, तो उन्हें बंधक बनाया. काफी देर तक बंधक बनाकर रखने के बाद अपराधियों ने आराम से लूट की घटना को अंजाम दिया.

घर के लोगों को बनाया बंधक: अपराधी दर्जन भर की संख्या में आए थे. अपराधियों ने घर में मौजूद दो बच्चों, पति-पत्नी और बूढ़ी दादी मां को रस्सियों से बांध दिया. रस्सियों से बांधकर अपराधी बेफिक्र होकर लूटपाट करते रहे. यह पीड़ित परिवार सतामस गांव से आकर कुड़वा में बसा है. घर में रखे सारे गहने जेवरात अपराधी लूट ले गए.

6 लाख की संपत्ति लूट: करीब छह लाख की संपत्ति अपराधी लूट ले गए हैं. बताया जा रहा है, कि 40 हजार कैश और 5 लाख के जेवरात अपराधियों ने लूट लिए. इसके अलावा अन्य सामान भी अपराधी साथ लेकर चले गए. हथियार के बल पर हुई इस तरह की लूट की वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

डॉग स्क्वायड की मदद से हो रही जांच: वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद नीमचक बथानी एसडीपीओ मौके पर पहुंचे हैं. स्क्वायड डॉग की मदद से पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. अपराधी जिस रास्ते से आए और फरार हुए हैं, उस रास्ते में पांव के निशान मिले हैं. पांव के निशान के सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है.

मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम
मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम

"कुड़वा में इस तरह की घटना हुई है. पीड़ित परिवार के द्वारा बताया जा रहा है कि 5 लाख के जेवरात और कैश अपराधी लूट कर ले गए हैं. डकैती की इस तरह की घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- अभिषेक सिंह, थानाध्यक्ष महकार

ये भी पढ़ें : दारू माफिया का VIDEO देखिए - 'तीन बार जेल गया हूं.. पुलिस से डर नहीं लगता.. जेल से निकलूंगा तो फिर बेचूंगा शराब'

वैशाली में हथियार बंद बदमाशों ने गैस एजेंसी मे डाला डाका, सवा दो लाख की लूट

Last Updated : Dec 12, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.