ETV Bharat / state

गया में जमीन विवाद में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - Firing in gaya

Firing In Gaya: गया में जमीनी विवाद में हुए फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. अब पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में जमीन विवाद
गया में जमीनी विवाद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2024, 12:27 PM IST

गया: बिहार के गया में जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. गुरुवार को हुए फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था. अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है.

फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: यह मामला गया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुरहरी गांव का है. जहां एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर एक पक्ष के लोग दर्जन भर की संख्या में आपराधिक तत्वों को लेकर गांव पहुंच गए और जमीन पर कब्जा करना शुरु किया. दूसरे पक्ष के द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो उनपर गोलियां चलाई गई.

अपराधियों की छापामारी में जुटी पुलिस: वहीं, गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करने वाले में से कईयों ने अपना चेहरा मफलर या अन्य कपड़ा से ढ़क रखा था. गांव में विवादित जमीन से लेकर काफी दूर तक ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज गूंंजती रही, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया.

घायल का इलाज जारी: इधर इस घटना में फरहान उर्फ जुहैब नामक युवक को पेट में गोली लगी थी. घायल का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

पुलिस का बयान: इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि 'फायरिंग की घटना हुई है. एक को गोली लगी है. बीते गुरुवार का यह मामला है. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है. जल्द ही फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.'

पढ़ें: गया में जमीन विवाद में कई राउंड फायरिंग, एक युवक के पेट में लगी गोली

गया में पुलिस के सामने ठांय ठांय, जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए तो करने लगे गोलीबारी, VIRAL वायरल

Gaya Crime News: सगा भांजा निकला मामा का हत्यारा, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

गया: बिहार के गया में जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. गुरुवार को हुए फायरिंग में एक युवक घायल हो गया था. अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है.

फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज आया सामने: यह मामला गया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुरहरी गांव का है. जहां एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर एक पक्ष के लोग दर्जन भर की संख्या में आपराधिक तत्वों को लेकर गांव पहुंच गए और जमीन पर कब्जा करना शुरु किया. दूसरे पक्ष के द्वारा जब इसका विरोध किया गया, तो उनपर गोलियां चलाई गई.

अपराधियों की छापामारी में जुटी पुलिस: वहीं, गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करने वाले में से कईयों ने अपना चेहरा मफलर या अन्य कपड़ा से ढ़क रखा था. गांव में विवादित जमीन से लेकर काफी दूर तक ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज गूंंजती रही, जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया.

घायल का इलाज जारी: इधर इस घटना में फरहान उर्फ जुहैब नामक युवक को पेट में गोली लगी थी. घायल का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

पुलिस का बयान: इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि 'फायरिंग की घटना हुई है. एक को गोली लगी है. बीते गुरुवार का यह मामला है. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है. जल्द ही फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.'

पढ़ें: गया में जमीन विवाद में कई राउंड फायरिंग, एक युवक के पेट में लगी गोली

गया में पुलिस के सामने ठांय ठांय, जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए तो करने लगे गोलीबारी, VIRAL वायरल

Gaya Crime News: सगा भांजा निकला मामा का हत्यारा, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.