गया : शुक्रवार को इंडिगो का विमान लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी (BJP MP Rajeev Pratap Rudy ) दिल्ली एयरपोर्ट से गया के लिए उड़ान भरेंगे. कैप्टन के रूप में विमान उड़ा कर रूडी गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इंडिगो विमान शुक्रवार को करीब अपराहन के 2:45 पर दिल्ली से उड़ान भरेगा और 4:20 पर गया एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इस विमान में कई पर्यटक, विशेषज्ञ और बुद्धिजीवी यात्रा कर गया एयरपोर्ट को पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: दिल्ली से देवघर पहुंची फ्लाइट, देखिए प्लेन के अंदर पायलट राजीव प्रताप रूडी ने क्या कहा
गौरतलब हो कि राजीव प्रताप रूडी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी नगर विमानन मंत्री रह चुके हैं. राजीव प्रताप रूडी के अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री के कार्यकाल के दौरान भी गया एयरपोर्ट का काफी विकास हुआ था. जानकारी के अनुसार इंडिगो फ्लाइट के गया एयरपोर्ट पर आने के बाद रुडी सड़क मार्ग से औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि राजीव प्रताप रूडी ऐसे राजनेता हैं जो इंडिगो के पायलट भी है. कई खासियत के कारण उनका लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. इस संबंध में गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि राजीव प्रताप रूडी राजनेता के अलावे इंडिगो के पायलट भी हैं. वह इससे पहले भी एक बार इंडिगो फ्लाइट लेकर आ चुके हैं. शुक्रवार को इंडिगो का विमान जो दिल्ली से गया एयरपोर्ट को आना है, उसे भी वह उड़ान भरकर गया एयरपोर्ट को लाएंगे.