गया: जिले के टिकारी स्थित अनुमण्डल अस्पताल में बीते 40 दिनों से प्रदर्शन और तीन दिनों से अनशन पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं का अनशन 56 घंटे के बाद टूट गया है. बीडीओ वेद प्रकाश ने आशा कार्यकर्ताओं की मांग को जिलाधिकारी के सामने रखने और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. इसके बाद बीडीओ ने जूस पिलाकर सभी 17 अनशनकारियों का अनशन समाप्त कराया.
आशा कार्यकर्ताओं ने तोड़ा अनशन
बीडीओ वेदप्रकाश ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की मांग को लेकर आवश्यक कदम उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. बीते सोमवार से अनुमण्डल अस्पताल में लंबित प्रोत्साहन राशि की मांग सहित पांच सूत्री मांग को लेकर अनशन पर बैठी 17 आशा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ वेद प्रकाश के आश्वासन पर अनशन तोड़ दिया है. अनशन के बाद सभी अनशनकारी आशा कार्यकर्ताओं की जांच की गई और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में 17 आशा कार्यकर्ता को भर्ती किया गया.
कार्यकर्ताओं ने DM के नाम सौंपा ज्ञापन
आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान वरीय अधिकारियों से की गई शिकायत को विलोपित करने, अभिलेख के आधार पर लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान करने, प्रोत्साहन राशि भुगतान करने को लेकर जिला लेखा अधिकारी की अध्यक्षता में कमिटी गठित करने की मांग की. साथ ही आशा कार्यकर्ता के प्रतिनिधि को शामिल करने, कमिटी के जांच बाद दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. वहीं, दो अक्टूबर से दस-दस कार्यकर्ताओं को अभिलेख सत्यापन करते हुए राशि भुगतान करने की भी मांग की. बीडीओ वेद प्रकाश को आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष मुन्नी कुमारी की ओर से जिलाधिकारी के नाम मांग पत्र सौंपा गया.