गया: बिहार के गया में आक्रोशित लोगों ने स्कूल बस में आग ( Fire In School Bus In Gaya) लगा दी. इसकी चपेट में आने से एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना मानपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित शिकहर गांव के पास की है. दरअसल स्कूली वाहन से कुचलकर एक छात्र की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बस में आग लगा दी गई.
पढ़ें- मोतिहारी में रक्सौल जंक्शन पर मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, मची अफरा तफरी
छात्र की मौत पर बवाल: जानकारी के अनुसार बुनियादगंज थाना क्षेत्र में प्रज्ञा भारती स्कूल (Pragya Bharti School Gaya) संचालित है. इस विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र मयंक कुमार स्कूल जाने को निकला था. स्कूली बस में वह चढ़ा था, लेकिन गेट खुला रहने के कारण बच्चा बस से नीचे गिर गया. वहीं ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दिया था और आगे बढ़ा दिया था. जिसके बाद बच्चा बस की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. लोगों का कहना है कि बस चालक और खलासी की लापरवाही के कारण यह घटना घटी.
स्कूल बस को आक्रोशितों ने किया आग के हवाले : छात्र की मौत के बाद आक्रोशितों ने स्कूली बस को आग के हवाले कर दिया. बस धू-धू कर जलने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं आक्रोशित लोग हंगामा कर रहे हैं. मृत छात्र मयंक कुमार सिकहर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं लोगों के अनुसार स्कूली बस में चालक नहीं था.