ETV Bharat / state

गया: ट्रक में चैंबर बनाकर ले जाया जा रहा 500 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार - गया में 500 किलो गांजा जब्त

जिले के डोभी थाना इलाके में सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान दो ट्रकों से 500 किलो गांजा जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों ट्रक ड्राइवरों से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.

गया में गांजा जब्त
गया में गांजा जब्त
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 4:50 PM IST

गया: जिले के डोभी थानाक्षेत्र स्थित सूर्यमंडल चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक में छुपा कर ले जाया जा रहा 500 किलो गांजा जब्त किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बरामदगी की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: गया में चोरों का आतंक, 5.90 लाख नकद सहित जेवरात ले गए

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि शराब और अन्य प्रतिबंधित समानों को पकड़ने के लिए समेकित जांच चौकी सुरजमण्डल पर उत्पाद विभाग की तैनाती की गई है. इसकी कार्यप्रणाली को सही रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए हैं. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक के नीचे चैंबर बनाकर भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया.

इसे भी पढ़ें: गयाः 12 साल की नाबालिग का अपहरण, परिजनों ने थाने में लगाई गुहार

दो ट्रकों से 500 किलो गांजा जब्त
वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रुकवाया गया. हालांकि, ट्रक चालक ने किसी तरह का अवैध सामान होने से इनकार किया. शक होने पर उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक में लदे माल को खाली करवाया तो ट्रक के नीचे चैंबर बना हुआ था जिसमें जांच की गई तो चैंबर से 350 किलोग्राम गांजे की बरामदगी की गई. वहीं, आगरा जा रहे ट्रक से भी जांच के दौरान 150 किलो गांजे की बरामदगी की गई. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गया: जिले के डोभी थानाक्षेत्र स्थित सूर्यमंडल चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक में छुपा कर ले जाया जा रहा 500 किलो गांजा जब्त किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बरामदगी की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: गया में चोरों का आतंक, 5.90 लाख नकद सहित जेवरात ले गए

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि शराब और अन्य प्रतिबंधित समानों को पकड़ने के लिए समेकित जांच चौकी सुरजमण्डल पर उत्पाद विभाग की तैनाती की गई है. इसकी कार्यप्रणाली को सही रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए हैं. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक के नीचे चैंबर बनाकर भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया.

इसे भी पढ़ें: गयाः 12 साल की नाबालिग का अपहरण, परिजनों ने थाने में लगाई गुहार

दो ट्रकों से 500 किलो गांजा जब्त
वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रुकवाया गया. हालांकि, ट्रक चालक ने किसी तरह का अवैध सामान होने से इनकार किया. शक होने पर उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक में लदे माल को खाली करवाया तो ट्रक के नीचे चैंबर बना हुआ था जिसमें जांच की गई तो चैंबर से 350 किलोग्राम गांजे की बरामदगी की गई. वहीं, आगरा जा रहे ट्रक से भी जांच के दौरान 150 किलो गांजे की बरामदगी की गई. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.