गया: शेरघाटी में जीटी रोड पर गुरुवार को धनतेरस की भीड़ भाड़ के बीच सुबह से ही जाम लगा हुआ है. करीब 15 किलोमीटर लंबा यह जाम गोपालपुर के निकट बुढ़िया नदी के पुल पर एक भारी वाहन के ब्रेकडाउन हो जाने के कारण लगा है.
हर दिन ऐसे ही लगता है जाम
जाम इतना भीषण था कि जीटी रोड पर गोपालपुर से 2 किलोमीटर दूर शेरघाटी पहुंचने के लिए लोगों को नहर के रास्ते 14 किलोमीटर की दूरी तय कर शेरघाटी पहुंचना पड़ा. गोपालपुर में जीटी रोड के दो में से एक पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने और दूसरे पुल से ही अप और डाउन लाइन की गाड़ियों के गुजरने के कारण अक्सर जाम लग रहा है. ऐसे में पुल पर ही वाहन के ब्रेकडाउन के कारण भीषण जाम लग गया.
पैदल चलकर तय करना पड़ता हैै लम्बा सफर
जाम में फंसे यात्रियों को पैदल चलकर पांच से 6 किलोमीटर पैदल की दूरी तय करनी पड़ी. लंबी दूरी सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. एक ट्रक चालक ने बताया कि उसकी ट्रक 5 घंटे से जाम में फंसी हुई है. शेरघाटी में गोपालपुर पुल के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस भीड़ को नियंत्रित कर रही है.
पुल की मरम्मती के कारण अक्सर लगता है जाम
बीते कई दिनों से जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पर रहा है. लोगों को शेरघाटी से डोभी जाने के लिए समय 20 मिनट लगता है वही जाम के कारण दो घंटे से ऊपर लग रहा है. कई बस के सवारी दिन भर भूखे प्यासे रहकर जाम का सामना करना पड़ रहा है.
पुल की मरम्मती में लग सकते हैं छ महीने से ऊपर
पुल में आई दरार के कारण पुल की मरम्मती के लिए 6 महीने से ऊपर लग सकते हैं. बता दें कि पिछले कई साल से एनएच की हालत जर्जर थी. शेरघाटी एनएच 2 पर पिछले कई सालों से पुल की हालत जर्जर थी.
शेरघाटी के स्थानीय प्रशासन ने एनएचएआई को कई बार आवेदन देकर मरम्मत की गुहार लगाई थी. जहां प्रशासन के आवेदन पर जांच कर एनएच-2 पर पुल मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया. एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि पुल की मरम्मत अभी 6 महीने से ऊपर लग सकती है.